अमरावती

140 स्कूलों में बनाए गए कोविड सेंटर

जि.प. शालाओं को किया जा रहा हस्तांतरण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – छात्रों के शोर शराबे से गूंजने वाली स्कूल की कक्षाओं में अब कोविड मरीजों पर उपचार किये जायेंगे. कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन की ओर से ग्रामीण इलाकों के मरीजों को होम आयसोलेशन में नहीं रहने के निर्देश दिये गये हैं. जिसके चलते अब यंत्रणा भी तैयार हो चुकी है. जिला परिषद अंतर्गत 140 स्कूलें हस्तांतरित की गई है. इन स्कूलों में अब कोविड केयर सेंटर शुरु किये जा रहे हैं.
बता दें कि अमरावती, धामणगांव रेल्वे, चांदूर रेल्वे, मोर्शी, चांदूर बाजार, वरुड, धारणी, चिखलदरा, दर्यापुर, अंजनगांवसुर्जी, तिवसा, अचलपुर, नांदगांव खंडेश्वर व भातकुली इन चौदह तहसीलों के प्रत्येक 10-10 यानि 140 स्कूलों में कोविड केयर सेंटर शुरु किये जा रहे हैं. जिनके हस्तांतरण की प्रक्रिया शिक्षा विभाग की ओर से पूरी कर ली गई है. सामान्य रुप से बिजली,पानी के अलावा स्वतंत्र व सुविधायुक्त प्रसाधनगृह रहने वाली जिला परिषद की स्कूलों का चयन किया गया है.
राज्य के अलावा जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड मरीजों की संख्या शहर की तुलना में ज्यादा है. कोविड से मरने वालों की संख्या भी ग्रामीण इलाकों में ज्यादा है.ग्रामीण इलाकों में होम आयसोलेशन के मरीज अथवा सौम्य लक्षण रहने वाले मरीजों व्दारा होम आयसोलेशन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिससे कोविड का तेजी से संक्रमण फैल रहा है. इसके बाद राज्यस्तर पर होम आयसोलेशन पर ब्रेक लगाने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत अमरावती जिले के ग्रामीण इलाकों में मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही प्रत्येक तहसील की दो जि.प. स्कूलों मेंं रखा जाएगा.

  • अमरावती तहसील की स्कूलें

जि.प. हाइस्कूल नांदगांव पेठ, जि.प. स्कूल यावली शहीद, जि.प. स्कूल देवरा, जि.प. स्कूल ब्राह्मणवाड़ा गोविंदपुर, जनता हाइस्कूल अंजनगांवबारी, जि.प. हाइस्कूल नया अकोला, जि.प. मराठी स्कूल माहुली जहांगीर, जि.प. स्कूल वडगांव माहोरे, विनायक हाइस्कूल शिराला, जि.प. स्कूल पुसदा का समावेश है.

14 तहसीलों की जि.प. प्रत्येकी 10 स्कूलों को हस्तांतरित किया गया है. इन स्कूलों में कोविड केयर सेंटर तैयार किये जा रहे हैं. जहां पर पानी, बिजली की व्यवस्था नहीं है. उन तहसीलों में निजी स्कूलों को हस्तांतरित किया गया है.
-इ.झेड. खान, प्राथमिक शिक्षाधिकारी

Related Articles

Back to top button