अमरावती

मेलघाट के काटकुंभ में खोला कोविड सेंटर

गुरुकुल बहुउद्देश्यीय संस्था का प्रशंसनीय उपक्रम

  • प्रमोद महाजन स्मृति चैरिटेबल अस्पताल में 40 बेड की व्यवस्था

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – गुरुकुल बहुउद्देश्यीय संस्था व्दारा संचालित दिवंगत प्रमोद महाजन स्मृति चैरिटेबल अस्पताल काटकुंभ में कोविड सेंटर शुरु किया गया है. मेलघाट परिसर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही थी. विशेष यह कि चिखलदरा तहसील के आदिवासी बहुल काटकुंभ गांव में रहने वाले आदिवासी व अन्य समाज के लोगों के घर यह झोपडीनुमा रहने से घर के कोविड मरीज को होम क्वारेंटाइन करने की स्थिति यहां नहीं थी. इस स्थिति में कोरोना के मरीजों को कहा रखना, यह प्रश्न स्वास्थ्य प्रशासन के सामने था. इस स्थिति में गुरुकुल बहुुउद्देश्यीय संस्था के प्रमुख तुषार भारतीय व मित्र मंडली की ओर से दिवंगत प्रमोद महाजन अस्पताल में 40 बेड का कोविड सेंटर शुरु किया गया है. यह कोविड सेंटर सभी अध्यावत सुविधा से युक्त किया गया है. दो दिन पहले ही इस अस्पताल को ऑक्सीजन कान्संट्रेटर दिया गया है. इस कोविड सेंटर की उपलब्धी यह कि अब तक कोरोना मुक्त पांच मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इस निमित्त दिवंगत भाजपा नेते प्रमोद महाजन का सपना पूर्ण हो रहा है. इस अस्पताल में ऑक्सीजन व्यवस्था उपलब्ध कराते समय अमरावती मनपा के महापौर चेतन गावंडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय, प्रशांत शेगोकार, पार्षद बलदेव बजाज, गुरुकुल बहुउद्देश्यीय संस्था के सचिव गजानन कोल्हे, कौशिक अग्रवाल आदि उपस्थित थे. यह ऑक्सीजन कान्संटे्रटर डॉ.पाटील के हवाले किया गया.

Back to top button