अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड अस्पताल में हैं 91 मरीज भरती

1 वेंंटिलेटर पर, 29 आयसीयू में

* 12 को रखा गया है ऑक्सिजन बेड पर
* 12 कोविड अस्पतालों में कुल 623 बेड की व्यवस्था
* एक कोविड केअर सेंटर में है 90 बेड, मात्र 15 मरीज भरती
अमरावती/दि.27– इस समय अमरावती जिले में कोविड संक्रमितों की लगातार बढती संख्या को देखते हुए सुपर कोविड अस्पताल सहित कुल 12 समर्पित कोविड अस्पताल कार्यरत किये गये है. जहां पर कोविड संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु 623 बेड की व्यवस्था की गई है. इसमें से अकेले सुपर कोविड अस्पताल में ही सर्वाधिक 350 बेड की व्यवस्था उपलब्ध है और इस समय कोविड अस्पतालों में कुल 91 मरीज भरती है. जिनमें से एक मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है. वहीं 12 मरीज ऑक्सिजन बेड पर भरती है. इसके अलावा 29 मरीजोें को नॉन वेंटिलेटरवाले आयसीयू बेड पर भरती रखा गया है. वहीं 49 मरीज जनरल बेड पर भरती है.
इस संदर्भ में स्वास्थ्य महकमे द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी के मुताबिक जिले के 12 कोविड अस्पतालों में 157 जनरल बेड, 234 ऑक्सिजन बेड, 114 आयसीयू बेड तथा 118 वेंटिलेटर सुविधावाले बेड उपलब्ध है. किंतु फिलहाल अस्पतालों में भरती होनेवाले तथा गंभीर स्थिति में रहनेवाले मरीजों की संख्या काफी हद तक कम कही जा सकती है. वहीं दूसरी ओर इस समय अमरावती शहर में 90 बेड की क्षमतावाले कोविड केयर सेंटर को भी शुरू किया गया है. जहां पर इस समय केवल 15 मरीज ही इन्स्टिटयूशनल आयसोलेशन के तहत रखे गये है.

* एक सप्ताह से लगातार उछाल भर रही संक्रमितों की संख्या
– पॉजीटिविटी रेट में भी दिख रही तेजी
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत एक सप्ताह के दौरान कोविड संक्रमितों की संख्या में जबर्दस्त उछाल देखा गया और पॉजीटिविटी रेट भी अपने उच्चतम स्तर पर दिखाई दिया. जिससे समूचे जिले में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है. साथ ही इसकी वजह से कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों को बेहद कडाई के साथ लागू किया जा रहा है. जिसके चलते विगत दो दिनों से संक्रमितों की संख्या में थोडी कमी भी आयी है. वहीं विगत एक सप्ताह के दौरान कोविड संक्रमण की वजह से करीब 4 लोगों की मौत हो जाने के चलते एक बार फिर कुछ हद तक चिंता का माहौल है. साथ ही साथ इन दिनों एक्टिव पॉजीटीव मरीजोें की संख्या भी काफी अधिक बढ गई है. हालांकि राहतवाली बात यह है कि, इनमें से अस्पताल में भरती होनेवाले मरीजों की संख्या काफी हद तक कम है और अधिकांश मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है. जिससे स्वास्थ्य सेवाओें पर काम का कोई विशेष बोझ नहीं है.
बॉक्स
* विगत सप्ताह की स्थिति

 तारीख        संक्रमित    पॉजीटिविटी रेट      एक्टिव पॉजीटीव
19 जनवरी     438          24.3                    1,874
20 जनवरी     470          26.3                    2,096
21 जनवरी     525          28.1                    2,424
22 जनवरी     611          30.0                    2,828
23 जनवरी     565          30.8                    3,146
24 जनवरी     464          37.3                    3,559
25 जनवरी     340          23.5                    3,636
कुल              3,413       28.4                       —

Related Articles

Back to top button