अमरावती

बुलडाणा में तुफानी हवा से कोविड अस्पताल की विद्युत आपूर्ति खंडित

  • मरीजों और रिश्तेदारो मे मची अफरा-तफरी

बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.२ – कल रात बिजली की कडकडाहट के साथ तेज हवा सुरू रहने से मलकापुर के कोविड अस्पताल की विद्युत आपुर्ती खंडीत हुई. अचानक बिजली गुल हो जाने से कोविड केअर सेंटर मे भर्ती मरिज और रिश्तेदारो मे अफरा-तफरी मच गई. इसी बिच व्हेन्टीलेटरपर रहनेवाले एक 54 वर्षीय कोरोना बाधीत मरिज की मृत्यू होने के बाद सामने आई है.

 

Back to top button