अमरावतीकोरोनामुख्य समाचार

फिर तेज हो सकता है कोविड संक्रमण

अगले 15 दिन है महत्वपूर्ण

* मरीज बढेंगे, पर लहर की संभावना कम

अमरावती/दि.9- दीपावली पर्व के समय जहां एक ओर शहर सहित जिले के बाजारों में खरीददारी हेतु अच्छी-खासी भीडभाड रही. वहीं इस समय कई लोग बाहरी जिलों से अमरावती शहर व जिले के ग्रामीण इलाकों में पहुंचे. साथ ही इस दौरान कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों की जमकर अनदेखी भी हुई और मास्क व सोशल डिस्टंसिंग जैसे नियमों का कहीं पर कोई पालन नहीं हुआ. ऐसे में पूरी संभावना है कि, आगामी दिनों में एक बार फिर कोविड संक्रमण को लेकर हालात चिंताजनक हो सकते है तथा संक्रमित मरीजों की संख्या बढ सकती है. हालांकि तीसरी लहर आने की संभावना कम जताई जा रही है. किंतु अगले 15 दिन काफी महत्वपूर्ण बताये जा रहे है.
बता दें कि, जारी वर्ष के विगत फरवरी माह से कोविड संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हुई थी तथा अप्रैल व मई माह के दौरान दूसरी लहर का असर काफी तेज हो गया था. इस दौरान जहां एक ओर पहली लहर की तुलना में संक्रमित मरीज काफी बडी संख्या में पाये गये, वहीं दूसरी ओर दूसरी लहर के दौरान बडे पैमाने पर संक्रमितों की मौत भी हुई. साथ ही इस दौरान मरीजों की बहुतायत रहने के चलते अस्पतालों में ऑक्सिजन व बेड की भी कमी पडने लगी. हालांकि बाद में मई माह के दूसरे सप्ताह से संक्रमण की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम होने लगा. किंतु इसी समय तीसरी लहर के आने की संभावना भी जताई जाने लगी. जिसके तहत पहले कहा गया कि, जुलाई-अगस्त माह से कोविड संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है. वहीं बाद में सितंबर, अक्तूबर और नवंबर माह के दौरान कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के आने का अनुमान व्यक्त किया जाने लगा. हालांकि सौभाग्य से ऐसा नहीं हुआ. किंतु जुलाई माह के बाद से कोविड प्रतिबंधात्मक नियम काफी हद तक शिथिल हो गये. जिसके बाद गणेशोत्सव, दशहरा व दीपावली जैसे पर्वों पर बाजारपेठों में अच्छी-खासी भीडभाड भी उमडने लगी. लेकिन इसके बावजूद कोविड संक्रमितों की संख्या में कोई बढोत्तरी होती नहीं दिखी और रोजाना इक्का-दुक्का मरीज ही पाये जा रहे थे. वहीं कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों का सिलसिला भी रूक गया था. किंतु अन्य त्यौहारों की तुलना में दीपावली का पर्व काफी अलग होता है. इस दौरान शहर में भीड-भाड होने के साथ-साथ बाहरी शहरों व राज्यों के लोगों की आवाजाही का प्रमाण काफी अधिक बढ जाता है. लंबे समय तक आवाजाही पर प्रतिबंध रहने के चलते इस बार लोगों ने जमकर यात्राएं भी की. इसमें से कई लोग उन इलाकों से आये थे, जहां पर अब भी कोविड संक्रमण का प्रभाव है. ऐसे में इन लोगों की वजह से अन्य क्षेत्रों में कोविड संक्रमण किस हद तक फैलता है, इस ओर स्वास्थ्य महकमे द्वारा नजर रखी गई है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, दीपावली पर्व के तुरंत पश्चात अगले दो दिन कोविड संक्रमितों की संख्या और पॉजीटिविटी रेट में कुछ उछाल देखा गया. साथ ही लंबे समय के बाद लगातार दो दिन एक-एक कोविड संक्रमित की मौत भी हुई. ऐसे में अगले 15 दिनों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले तथा सुपर कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ. रवि भूषण के मुताबिक दीपावली पर्व के दौरान बहुतायत में एक-दूसरे के संपर्क में आने की वजह से जिन लोगों तक संक्रमण पहुंचा है, उनमें आगामी कुछ दिनों के दौरान कोविड के लक्षण दिखाई दे सकते है. किंतु चूंकि अब टीकाकरण करवा चुके लोगोें की संख्या काफी अधिक है. साथ ही कोविड वायरस भी अब कुछ हद तक अशक्त हो गया है. ऐसे में भले ही संक्रमितों की संख्या में कुछ इजाफा हो, किंतु संक्रमण की तीसरी लहर आने की संभावना बेहद कम है.

* फरवरी तक तीसरी लहर की संभावना नहीं

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक दीपावली पर्व के दौरान लोगों की काफी भीडभाड रही तथा इस समय मास्क व सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन भी बेहद कम हुआ. ऐसे में इसका निश्चित तौर पर कुछ हद तक परिणाम होगा. जो आगामी कुछ दिनों में दिखाई देगा. किंतु फिलहाल जारी ठंडी का मौसम कोविड वायरस के लिए विशेष पोषक नहीं है. ऐसे में फिलहाल संक्रमण जोर नहीं पकड सकता. बल्कि फरवरी माह के दौरान रहनेवाला उष्ण-शीत वातावरण इस वायरस के लिए काफी पोषक होता है. ऐसे में फिलहाल फरवरी माह तक तीसरी लहर की संभावना नहीं है और फरवरी माह के बाद काफी हद तक सावधानियां बरतनी होगी, ताकि फरवरी माह के बाद भी कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को टाला जा सके.

Related Articles

Back to top button