-
महावीर नगर की घटना
अमरावती/दि.22 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थानांतर्गत महावीर नगर में कोविड संक्रमित 43 वर्षीय व्यक्ति ने विगत 18 मार्च को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पश्चात इस व्यक्ति का शव इर्विन अस्पताल के शवागार में लाये जाने पश्चात वहां पर तैनात डॉक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम करने से इन्कार कर दिया. ऐसे में इस व्यक्ति के शव पर कोविड नियमावली के तहत शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाईड नोट बरामद हुई है. जिसमें मृतक द्वारा आत्महत्या करने से पूर्व लिखा गया था कि, वह पेट की बीमारी और छाती में जमा हुए कफ की वजह से होनेवाली तकलीफ से त्रस्त होकर आत्महत्या कर रहा है. सुसाईड नोट में लिखी गई कफवाली बात को लेकर संदेह आने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों से उसकी कोविड टेस्ट के बारे में पूछताछ की. पश्चात दो दिनों तक पोस्टमार्टम न करते हुए उसकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा की. दो दिन बाद यह रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. यह पता चलने पर शवागार के डॉक्टरों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने से इन्कार कर दिया. ऐसे में इस शव पर कोविड नियमावली के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया.