अमरावती

शहर में जगह-जगह चल रहे कोविड टेस्ट कैम्प

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – शहर में कोविड संक्रमण की चेन को तोडने हेतु जहां एक ओर प्रतिबंधात्मक कदम उठाये जा रहे है, वहीं दूसरी ओर कोविड संक्रमितों को चिन्हीत करने हेतु शहर में जगह-जगह पर कोविड टेस्ट कैम्प भी लगाये जा रहे है, ताकि अधिक से अधिक लोगों की कोविड टेस्ट करते हुए संक्रमित पाये जानेवाले लोगों को इलाज हेतु अस्पताल में भरती कराया जा सके. इसी के तहत स्थानीय खापर्डे बगीचा परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टेस्ट कैम्प लगाया गया. जहां पर दिन भर के दौरान सैंकडों लोगों ने अपनी कोरोना टेस्ट करायी. इस कैम्प में इर्विन अस्पताल की तकनीकी विशेषज्ञ अश्विनी परदेसी, एएनएम शालीनी रामटेके, सहायक चंद्रकांत बेंबले, आशा वर्कर मनोरमा जुनघरे, उषा गुलवाडे, मनीषा मसरे, वर्षा डवरे, शुभांगी वरघट व रेश्मा भोंगाडे तथा निलेश पखाले ने परिसरवासियों की कोविड टेस्ट की.

Related Articles

Back to top button