अमरावती

मंडी में 369 सब्जी विक्रेताओं की कोविड टेस्ट, 2 की रिपोर्ट पॉजीटीव

अमरावती/दि.21 – कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के साथ ही सुपर स्प्रेडर को चिन्हीत करने हेतु अमरावती मनपा द्वारा शहर में जगह-जगह पर कोविड जांच शिबिर का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत सडक किनारे सब्जी व फल बिक्री करने लोगों के साथ ही फूटकर व्यवसायियों की कोविड टेस्ट की जा रही है. इसी के तहत गत रोज अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिती द्वारा पुराना कॉटन मार्केट परिसर में संचालित थोक सब्जी व फल मंडी में 369 सब्जी विक्रेताओं की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें दो सब्जी विक्रेताओं की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है.
कोविड संक्रमण की लगातार बढती रफ्तार को देखते हुए मनपा प्रशासन द्वारा इस महामारी को नियंत्रित करने हेतु तमाम उपाय किये जा रहे है. जिसके तहत शहर में सभी व्यवसायियों, दुकानदारों, सब्जी व फल विक्रेताओं तथा हाथगाडी धारकों के लिए कोविड टेस्ट करना अनिवार्य किया गया है. निगमायुक्त प्रशांत रोडे के निर्देश पर कोविड संक्रमण रोकने के साथ ही सुपर स्प्रेडर खोजने हेतु शुरू किये गये इस अभियान के तहत गत रोज पुराना कॉटन मार्केट परिसर में 369 सब्जी विक्रेताओें की कोविड टेस्ट की गई और इस समय दो सब्जी विक्रेताओं की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. जिन्हें इलाज के लिए कोविड सेंटर भिजवाया गया.
इस समय मनपा के उपायुक्त रवि पवार, सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, कार्यकारी अभियंता सुहास चव्हाण, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर, उपअभियंता प्रमोद इंगोले, डॉ. संदीप पाटबागे, डॉ. देवेेंद्र गुल्हाने, अभियंता दिनेश हंबर्डे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, स्वास्थ्य निरीक्षक धनिराम कलोसे, प्रशांत गावनेर, प्रिती दाभाडे, महेश पलसकर, मनीष हडाले, अविनाश फुके, मनिष खंडारे, नितीन भेंडे, विष्णू लांडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button