अमरावतीविदर्भ

कोरोना काल में कोविड शिक्षण शुल्क निति अभियान

राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस विद्यार्थियों के लिए आक्रमक

प्रतिनिधि/ दि.११

अमरावती – लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था बिगड गई है. उद्योगधंधे घाटे में है, कई बेरोजगार हो गए है, साथ ही स्कूल महाविद्यालय बंद है. स्कूलों का फिलहाल खर्च भी बंद है, विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन क्लास शुरु किये गए परंतु महाविद्यालयों व्दारा पालकों से जोरजबर्दस्ती फीस वसुली जा रही है. इसके लिए राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस व्दारा जल्द ही कोरोना शिक्षा शुल्क निती अभियान छेडा जाएगा. राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुनील गव्हाणे के आदेश पर पश्चिम विदर्भ विभागीय अध्यक्ष अविनाश चव्हाण ने सूचित किया है कि शासन ने सूचित किए अनुसार किसी भी तरह की शिक्षा संस्थाएं शुल्क न बढाए. पालक व विद्यार्थियों से चर्चा कर संस्थाएं संभव हो उतनी शुल्क कम करे. फीस किश्तों में भरने का नियोजन करे, किसी के साथ भी सख्ति न करे, विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहने पाये, आने वाले समय में विभाग के नवनिर्वाचित विभागीय प्रमुख अविनाश चव्हाण के मार्गदर्शन में जिले के प्रफुल्ल ठाकरे सभी स्कूलों में जाकर उपरोक्त कोविड शिक्षा शुल्क निती बताएंगे. अगर उसे मान्य नहीं किया गया तो विद्यार्थियों के लिए आक्रमक भूमिका अपनाई जाएगी, ऐसी जानकारी जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकरे ने दी.

Related Articles

Back to top button