अमरावती

अग्रवाल समाज का कोविड वैक्सीनेशन शिबीर 17 को

कैन्सर फाउंडेशन में होगा आयोजन

अमरावती/दि.15 – अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नागरिकों को कोविड वैक्सीन का टीका प्राप्त हो, इस उद्देश्य से 17 मार्च को एकनाथपुरम परिसर के शंकर नगर स्थित अमरावती कैन्सर फाउंडेशन में सुबह 11 से दोपहर 3.30 बजे तक कोविड वैक्सीन शिबिर का आयोजन किया है.
अग्रवाल समाज अध्यक्ष डॉ. रवि खेतान, सचिन व विनोद सरकीवाला, प्रकल्प प्रमुख सह सचिव राजेश मित्तल, संजय अग्रवाल (पूनम), डॉ. वर्षा अग्रवाल द्वारा समाज के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है. इस उपक्रम में सहभागी होने समाज बंधुओं को कोविड डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीयन करना होगा. जिसमें सेंटर का नाम पूछने पर अमरावती कोड नंबर 444605 डालकर सृजन कैन्सर फाउंडेशन का नाम डालने का सुझाव दिया है. पंजीयन व्यक्ति को प्रति 250 रूपये खर्च करने होंगे. यह राशि शंकर नगर स्थित अमरावती कैन्सर फाउंडेशन अस्पताल में 17 मार्च से पूर्व जमा करनी होगी. 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को डॉक्टर का प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है.
इसके अलावा टीका लगवाने आते समय सभी को आधार कार्ड लाना होगा. अग्रवाल समाज के जो लोग टीकाकरण हेतु पंजीकरन करेंगे वे प्रकल्प सह प्रमुख डॉ. वर्षा अग्रवाल से 9823205669 इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. ऐसा आवाहन आयोजकों ने किया है. विगत कुछ दिनों से प्रशासन द्वारा महाटिकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए हर एक व्यक्ति को टीका लगाना अनिवार्य है. टिके के दूसरे चरण में 45 साल से अधिक उम्रवालों को टिका दिया जा रहा है. बाद में शेष को टिका दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button