![Covid-Vaccination-Camp-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/12/10-5-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.13 – स्थानीय रंगारी गली परिसर स्थित दधिच भवन में गौड ब्राह्मण महासभा व मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत शनिवार 11 दिसंबर को कोविड टीकाकरण शिबिर का आयोजन किया गया था. जिसमें 110 पात्र लाभार्थियों को कोविशिल्ड वैक्सीन का टीका लगाया गया. बता दें कि, राज्य में ओमीक्रॉन के बढते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने टीकाकरण को गति देने का आह्वान किया है. इस आह्वान को सकारात्मक प्रतिसाद देने हुए शहर के विभिन्न संगठनाओं की ओर से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत बीते शनिवार को गौड ब्राह्मण महासभा के नवनिर्वाचित शहराध्यक्ष नितेश पाण्डेय की संकल्पना से इस टीकाकरण शिबिर का आयोजन किया गया था. जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयुवाले पात्र लाभार्थी 110 नागरिकों को टीका लगवाया गया.
गौड ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजीत इस उपक्रम को समाज बंधुओं के साथ अन्य समाज के नागरिकों का भरपुर प्रतिसाद मिला और कई नागरिकों ने स्वयंस्फूर्त रूप से आगे आकर टीकाकरण करवाया. इस शिविर का शुभारंभ दधिच माता के पूजन से किया गया. साथ ही सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक चले टीकाकरण शिविर को पूर्व महापौर विलास इंगोले, मनपा सत्तापक्ष नेता तुषार भारतीय, पार्षद विवेक कलोती, दिनेश बूब, अजय सारसकर, प्रणित सोनी, राजू भेले, सुरेश रतावा, अविनाश देउलकर, गजानन राजगुरे, गोविंद दायमा, कर्नल राहल आदि ने इस शिबिर को सदिच्छा भेट दी.
गौड ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष नितेश पाण्डेय के नेतृत्व में सलाहकार समिति प्रमुख हनुमानदास मानका, पूर्व अध्यक्ष बालिकसन पाण्डेय, सचिव राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल गौड, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, संगठन प्रमुख श्याम शर्मा, दीपक मानका, सहसचिव श्याम दीक्षित, बबलू तिवारी, वरिष्ठ मार्गदर्शक देवदत्त जोशी, सुभाष चौबे, विष्णु चौबे, विजय शर्मा राजेश शर्मा, शिवानंद मिश्रा, ओमप्रकाश शर्मा, विनोद शर्मा, सुभाष शर्मा, बडनेरा के रमेश शर्मा व अजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, विक्की शर्मा, राजेश मालवाल आदि ने शिबिर की सफलतार्थ महत प्रयास किये. इस शिबिर के दौरान टीकाकरण करवाने वाले सभी नागरिकों को गौड ब्राह्मण महासभा की ओर से बिस्किट पैकेट व बिसलरी की बोतल का वितरण किया गया. साथ ही रंगारी गली स्थित दधिच भवन के अध्यक्ष नरेंद्र करेसिया का महासभा व्दारा विशेष आभार व्यक्त किया. इस शिबिर को सफल बनाने हेतु महापालिका की ओर से स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय जाधव समेत अमित खंडेझोड, जयश्री भगत, वैशाली बानकर, मनोज भगत, विशाल दाभाडे, दीप मेहरे, निखिलेश तेरेदेसाई सीतारामदास जाधव आदि का विशेष सहयोग मिला.
इस अवसर पर सर्वश्री श्याम शर्मा, उमेश उर्फ बबलू तिवारी, विजय उर्फ विक्की शर्मा, राजेश शर्मा व श्याम दीक्षित, दीपक शर्मा, धीरज प्रेमचंद मिश्रा, धीरज मिश्रा, वीरेंद्र उपाध्याय, गणेश शर्मा, मनीष चौबे, अजय दुबे, शुध्दोधन चोरपगार, आकाश शिरभाते, सुनील चौबे, गणेश पुरोहित, आशुतोष शर्मा, मनीष शर्मा, अमित शर्मा सहित बडी संख्या में समाजबंधु मौजूद थे.