अमरावती

जिले में कोविड टीकाकरण का काम ठप

प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की किल्लत

* 15 हजार वैक्सीन की मांग
अमरावती/दि.12 – इस समय कोविड के संक्रमन ने एक बार फिर पांव पसारने शुरु कर दिए है. ऐसे में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढाए जाने की जरुरत प्रतिपादीत की जा रही है. लेकिन जिले में कहीं पर भी कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के टीके उपलब्ध नहीं है. जिसकी वजह से वैक्सीनेशन का काम पूरी तरह से ठप हो गया है. ऐसे में स्वास्थ्य प्रशासन द्बारा वैक्सीन के 15 हजार डोज उपलब्ध कराए जाने हेतु स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय के पास अपनी मांग दर्ज की गई है.
बता दें कि, अमरावती जिले में 25 लाख लोगों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के डोज लगाए जाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग द्बारा तय किया गया था. वहीं जिले में अब तक 20 लाख 95 हजार नागरिकों ने वैक्सीन का पहला टीका लगवाया है और इसमें से 15 लाख 41 हजार लोगों ने दूसरा टीका लगवाया है. वहीं बूस्टर डोज लगवाने वालों का प्रमाण बेहद नगण्य है. क्योंकि केवल 5.44 फीसद यानि 1 लाख 36 हजार लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया है. इसके साथ ही जैसे-जैसे कोविड संक्रमण की रफ्तार सुस्त हुई और महामारी का खतरा टलता गया, वैसे-वैसे लोगबाग टीकाकरण को लेकर उदासीन होते चले गए और किसी समय भारी भीडभाड रहने वाले टीकाकरण केंद्र सुनसान दिखाई देने लगे. लेकिन अब एक बार फिर कोविड संक्रमण की रफ्तार तेज होती दिखाई दे रही है. ऐसे में प्रतिबंधात्मक उपायों के तहत टीकाकरण की रफ्तार बढाए जाने की जरुरत महसूस हो रही है. परंतु जिले में कोविशिल्ड, कोवैक्सीन व कोर्बेवैक्स इन प्रतिबंधात्मक टीकों की डोज ही उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते जिले में टीकाकरण का काम सुस्त पडा हुआ है.

* जिले में तहसीलनिहाय टीकाकरण
मनपा क्षेत्र 5,24,758
अमरावती 1,07,348
अचलपुर 1,83,284
अंजनगांव 1,09,176
भातकुली 83,448
चांदूर बाजार 1,35,866
चांदूर रेल्वे 71,045
चिखलदरा 66,647
दर्यापुर 1,27,946
धामणगांव 1,01,305
धारणी 1,13,553
मोर्शी 1,23,251
नांदगांव खंडे. 93,058
तिवसा 89,533
वरुड 1,65,587

Related Articles

Back to top button