अमरावती

कोविड योध्दा आत्माराम पुरसवानी का कल होगा सत्कार

रिटेल किराणा व्यापारी एसो. का आयोजन

अमरावती/दि.18- अमरावती शहर के रिटेल किराणा व्यापारियों की समस्याओं को हल करने हेतु सदैव प्रयासरत रहनेवाले तथा कोविड संक्रमण काल के दौरान नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किराणा माल की आपूर्ति को सुचारू रखने के साथ ही लॉकडाउन के समय रिटेल किराणा व्यापारियों के लिए संकटमोचक के रूप में काम करनेवाले अमरावती रिटेल किराणा एसो. के अध्यक्ष व भाजपा व्यापारी आघाडी के पश्चिम विदर्भ सहसंयोजक आत्माराम पुरसवानी का कल मंगलवार 19 अप्रैल को भव्य सत्कार किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि, कल 19 अप्रैल को रिटेल किराणा एसो. के अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी का जन्मदिवस भी है. इस उपलक्ष्य में रिटेल किराणा एसो. सहित एकता-अखंडता गणेश मंडल एवं मित्र परिवार द्वारा नानक नगर (कृष्णा नगर) की गली नंबर 3 स्थित पुरसवानी परिवार के निवास स्थान पर जाकर रात 9.30 बजे आत्माराम पुरसवानी का सत्कार करते हुए उनके प्रति आभार ज्ञापित किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए रिटेल किराणा एसो. के सचिव सचिन जोशी व कोषाध्यक्ष महेश खासबागे सहित एकता-अखंडता गणेश मंडल के पदाधिकारियों ने आत्माराम पुरसवानी के सभी चाहनेवालों से इस समय जन्मदिवस पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं देने हेतु उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Back to top button