कोविड योध्दा : पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स की कलाई पर सजी राखी
अमरावती क्लासिक ग्रुप व महिला संगठनों का सामाजिक उपक्रम
अमरावती/दि.24 – सदियों से चली आ रही रक्षाबंधन की परंपरा को निभाते हुए बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर भाई के स्वास्थ्य और सुरक्षा की कामना करती है. ऐसे पावन पर्व पर अमरावती क्लासिक पूर्व अध्यक्ष ग्रुप व महिला संगठनों व्दारा सामाजिक उपक्रमों के साथ रक्षाबंधन का पर्व बडी ही सादगी से मनाया गया. हर साल सीमा पर तैनात जवानों को राखी भेजकर रक्षाबंधन का पर्वमनाने वाली इन बहनों ने इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारियों के साथ पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को राखी बांधकर उनके साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया. समाज में स्थिति सभी की रक्षा करने वाले पुलिस विभाग के पुुरुष तथा महिला अधिकारी व कर्मचारियों की रक्षाबंधन जैसे त्यौहार के दिन कलाईयां सूनी न रहे, इस उद्देश्य से महिला संगठनों ने पुलिस विभाग के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया.
कोरोना काल में पुलिस विभाग ने महामारी का डटकर मुकाबला किया. कडे बंदोबस्त लगाकर सामाजिक दायित्व निभाया. ऐसे पुलिस विभाग को सलाम करते हुए अमरावती क्लासिक पूर्व अध्यक्ष ग्रुप, स्व.लीलाबेन मंगलजीभाई पोपट फाउंडेशन, मारवाडी युवा मंच अंबिका, उदय अमरावती, माहेश्वरी महिला मंडल, अमरावती जिला माहेश्वरी महिला संगठन, जेसीआई सेचुरियन, युवा संगठन, यूनिसेफ संस्था, वुमेन पावर फाउंडेशन की ओर से सिटी कोतवाली के सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को राखी बांधकर महिलाओं ने मिठाई, सैनेटाइजर, मास्क का वितरण किया. कार्यक्रम में सिटी कोतवाली की इंचार्ज नीलिमा अरज, क्राईम ब्रांच के पीआई विवेकानंद राउत, सहायक पीआई सुमेध सोनोने, पुलिस उप निरीक्षक राजेंद्र उमक, भारती इंगोले, रघुवीर मिठाइयां के संचालक चंद्रकांतभाई पोपट, पप्पू गगलानी, रश्मी नावंदर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. नीलिमा अरज ने ऐसे सामाजिक उपक्रम लेने की सोच को बढावा दिया. ऐसे कार्यक्रम लेने से निश्चित ही समाज और पुलिस में चले आ रहे बरसों पुराने कटूता के संबंधों में सुधार आयेगा, ऐसा विश्वास जताया.
सिटी कोतवाली के अधिकारी सचिन शेलके के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों के साथ सुनील लासुलकर, अशोक पिंपलकर, विलास दुरलकर, आशीष ठाकरे, विलास सरोदे, सुहार शेंडे, रितेश चव्हाण, शाम मोरे, जीवन मकेश्वर, तनोज सुंदरकर, महिला पुलिस कर्मियों में आरती तुरखेडे, सुकेशनी चक्रनारायण, अनिता बेलसरे, अश्विनी नांदुरकर, लता सोलंके लता धांडे, सुवर्णा इंगले, आदि को राखी बांधी गई. कार्यक्रम को सफल बनाने प्रीति महेंद्र, संगीता मुंदडा, जयश्री मेंडसे, सुनीता राठी, रेणु केला, शोभा बजाज, रेखा हेडा, माधुरी करवा, उषा राठी, अर्चना बजाज, सरला जाजू, समता केडिया खुशी केडिया, सपना चोपडा, तुलसी चांडक, सुचिता बर्वे, कृष्णा कलंत्री, सपना चोपडा अनुजा डागा, रुचि अग्रवाल, अपर्णा कलंत्री, पलक खंडेलवाल, कल्पना हेडा, प्रियंका जाखोटिया, शीतल गरड, सुचिता बर्वे, प्रीति गवई, संजय मेंडसे, राजीव महेंद्र, घनश्याम नावंदर ने अथक परिश्रम किये.