अमरावती

चार माह से कोविशिल्ड की किल्लत

कोर्बेवैक्स भी एक माह से उपलब्ध नहीं

* कैसे बढेगी टीकाकरण की रफ्तार
अमरावती/ दि.4 – कोरोना के नए वेरियंट को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और सरकार व्दारा स्वास्थ्य विभाग को बुस्टर डोज का टीकाकरण बढाने का निर्देश दिया गया है, लेकिन जिले में स्थिति एकदम विपरित है. उल्लेखनीय है कि, जिले में सर्वाधिक टीकाकरण कोविशिल्ड की वैक्सीन का हुआ है. लेकिन अब विगत चार माह से इस वैक्सीन की डोज ही जिले में उपलब्ध नहीं है. वहीं कोविशिल्ड वैक्सीन के स्थान पर बुस्टर डोज के लिए कोर्बेवैक्स का पर्याय दिया गया था. परंतु विगत एक माह से इस वैक्सीन की भी किल्लत चल रही है. ऐसे में सबसे बडा सवाल यह है कि, ऐसी स्थिति के बीच कोविड टीकाकरण का प्रमाण कैसे बढाया जाए.
उल्लेखनीय है कि, इस समय कोरोना वायरस के बीएफ.7 नामक सबवेरियंट का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल रहा है और इस नए वेरियंट से संक्रमित मरीज भी कई देशों में पाये जा चुके है. ऐसे में इस वेरियंट का अपने देश में संक्रमण न फैल पाये, इस बात के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग व्दारा आवश्यक नियोजन किया जा रहा है. जिसके लिए हाल ही में स्वास्थ्य महकमे व्दारा मॉकड्रील करते हुए अपने पास उपलब्ध सभी सुविधाओं की जांच पडताल की गई. इसके साथ ही केेंद्र व राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये संबंधितों को टीकाकरण व बुस्टर डोज का प्रमाण बढाने के निर्देश दिये है. लेकिन विगत चार माह से अमरावती जिले में कोविशिल्ड का स्टॉक ही नहीं है. यह स्थिति लगभग पूरे राज्य में है. इसके लिए सरकार ने कोर्बेवैक्स नामक वैक्सीन का पर्याय दिया है. परंतु अमरावती सहित कई जिलों में इस वैक्सीन का स्टॉक भी खत्म हुआ पडा है. विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती जिले में करीब 70 फीसदी नागरिकों ने कोविशिल्ड वैक्सीन का ही पहला व दूसरा टीका लगवाया है. ऐसे में अब वे कौनसा बुस्टर डोज लगवाये यह अपने आप में सबसे बडा सवाल है.

37.68 लाख नागरिकों का टीकाकरण
जिले में अब तक 37.68 लाख कोविड प्रतिबंधात्मक टीके लग चुके है, जिसमें से 20.95 लाख नागरिकों ने पहला, 15.39 लाख नागरिकों ने दूसरा तथा 2.32 लाख नागरिकों ने तीसरा टीका लगवाया है. यानी अब भी 65 फीसदी नागरिकों को तीसरा यानी बुस्टर डोज लगना बाकी है और ऐसी स्थिति में कोविशिल्ड वैक्सीन की किल्लत निर्माण हो गई है. जबकि 70 फीसद से अधिक लोगों ने पहले व दूसरे टीके के तौर पर कोविशिल्ड का ही डोज लगावाया है.

वीसी में एक महिने के वॉच का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने गत रोज स्वास्थ्य महकमे के साथ वीडियो कॉन्फ्रन्स ली. जिसमें कोरोना से संबंधित स्थिति पर एक महिने तक कडी नजर बनाए रखने को लेकर निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सभी नागरिकों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने हेतु जागरुक करने व टीकाकरण का प्रमाण बढाने संदर्भ में भी आवश्यक निर्देश दिये गए है, इस आशय की जानकारी मनपा के स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले व्दारा दी गई है.

30 हजार कोविशिल्ड डोज की मांग
जिले के लिए कोविशिल्ड व कोर्बेवैक्स वैक्सीन के 30-30 हजार डोज की मांग की गई है. वहीं इस समय जिले में कोवैक्सीन के 30 हजार डोज उपलब्ध है, इस आशय की जानकारी टीकाकरण अभियान के जिला समन्वयक डॉ. सुभाष ढोले व्दारा दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि, जिले को कोविशिल्ड व कोर्बेवैक्स की खेप कब तक मिल पायेगी, यह फिलहाल तय नहीं है.

Related Articles

Back to top button