अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोयता गैंग के आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

नांदगांव पेठ व मोझरी में की थी लूटपाट

* मोझरी व पुणे के रहने वाले हैं सभी आरोपी
अमरावती/दि.1 – गत रोज नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवणगांव स्थित भारत पेट्रोल पंप तथा तिवसा तहसील अंतर्गत गुरुकुंज मोेझरी स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप पर कोयता दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों की तलाश करते हुए अमरावती शहर पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा यूनिट-1 ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें से 3 आरोपी तो गुरुकुंज मोझरी परिसर के रहने वाले है. वहीं 4 आरोपी पुणे के हडबसर से वास्ता रखते है. जो कुख्यात कोयता गैंग के सदस्य है. यह गैंग धारदार कोयते का धाक दिखाकर लूटपाट करने के माहीर है और इस गैंग के चारों सदस्यों के खिलाफ एमपीडीए, मोक्का व तडीपारी जैसी गंभीर कार्रवाईयां हो चुकी है. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल द्वारा दी गई. इस पत्रवार्ता में अपराध शाखा यूनिट-1 के पीआई गोरखनाथ जाधव भी उपस्थित थे.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, शिवणगांव स्थित भारत पेट्रोल पंप पर 29 फरवरी की रात 11.35 बजे 4 लोग काले रंग की स्प्लेंडर व लाल रंग की पल्सर दुपहिया लेकर पेट्रोल भरवाने हेतु आये थे और पेट्रोल भरवाने के बाद कोयते का धाक दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मियों से 7 हजार 900 रुपए छीन लिये थे, इसी तरह गुरुकुंज मोझरी के पास स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप से 4 लोगों द्वारा 9 हजार रुपए की लूट की गई थी. इन दोनों मामलों की जांच करते हुए अपराध शाखा यूनिट-1 के पथक द्वारा शिवणगांव स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाले गये. साथ ही पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि, गुरुकुंज मोझरी में रहने वाले एक व्यक्ति के पास लाल रंग की पल्सर है और उसकी गतिविधियां काफी संदिग्ध है. जिसके आधार पर अपराध शाखा के दल ने मंजूला माता नगर में रहने वाले राहुल लक्ष्मण मुधोलकर (21) को अपने हिरासत में लिया. जिसने दोनों मामलों को लेकर कबूली देते हुए अपने अन्य साथिदारों के नाम बताये. जिनमें गौरव महादेव पाटिल (23, गुरुदेव नगर, मोझरी) व अनिकेत बालू ठाकरे (20, महादेवपुरा, मोझरी) सहित पुणे के हडपसर में रहने वाले आकाश शेंडगे, विकास शेंडगे, प्रतीक माने व राजेश उर्फ राज का समावेश था. इसमें से पुलिस ने राहुल मुधोलकर, गौरव पाटिल व अनिकेत ठाकरे को अपनी हिरासत में लिया. इन आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त दोनों दुपहिया वाहन भी जब्त किये गये. वहीं कोयता गैंग से वास्ता रखने वाले चारों आरोपियों की तलाश हेतु अपराध शाखा का एक दल पुणे के लिए रवाना हो गया.
साथ ही मामले की जांच के दौरान पता चला कि, हडपसर की कोयता गैंग से वास्ता रखने वाले सभी आरोपी बेहद कुख्यात है. जिनकी जेल में रहने के दौरान मोझरी निवासी कैलाश पोहोकार नामक कुख्यात अपराधी से जान-पहचान हुई थी. जिसके जरिए उनकी इस परिसर में रहने वाले अन्य आरोपियों से जान-पहचान हुई थी. जिसके बाद आरोपियों ने नांदगांव पेठ व तिवसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंपों पर लूटपाट करने की योजना बनाई और 29 फरवरी की रात इन सभी आरोपियों ने लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे व कैलास पुंडकर के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-1 के वरिष्ठ पीआई गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, पोहेकां राजू आप्पा, फिरोज खान व सतिश देशमुख, नापोकां दिनेश नांदे व विकास गुडधे, पोकां सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, निवृत्त काकड, अमोल मनोहरे तथा चालक अमोल बहाद्दरपुरे, भूषण पदमने, रोशन माहुरे व किशोर खेंगरे के पथक द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button