अमरावतीमहाराष्ट्र

क्रांती ज्योती महात्मा फुले के जन्मदिन पर भव्य जिलास्तरीय वादविवाद स्पर्धा 13 को

प्रहार संघटना व प्रहार राज्य शिक्षक संघटना द्वारा

परतवाड़ा दि.4– प्रहार संघटना व प्रहार राज्य शिक्षक संघटना महाराष्ट्र राज्य द्वारा आयोजित क्रांती ज्योती महात्मा ज्योतीराम फुले इनके जन्मदिन के अवसर पर भव्य जिलास्तरीय वादविवाद स्पर्धा का आयोजन रविवार दि. 13 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे तक किया गया है. स्पर्धा का विषय भारतीय स्त्री व धर्म रखा गया है. इस विषय पर मोती मंगल कार्यालय यहां भव्य आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में उद्बोधन प्रसिद्ध वक्ता नयनाताई कडु फुले दाम्पत्य व स्त्री शिक्षणाची चळवळ विषय पर करेंगी. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक बच्चू कडू करेंगे और साथ ही महात्मा फुले इनका राष्ट्र निर्माण कार्य में योगदान इस विषय पर विचार व्यक्त करेंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम का उद्घाटन महेश ठाकरे इनके हस्ते किया जायेगा. प्रमुख उपस्थिती में एकनाथ तट्टे, ममताताई तिवारी, जितु दुधाने उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की संकल्पना राजेश नागोराव राऊत इनकी है और नियोजन समिति के जिलाध्यक्ष शरद काले, जिला उपाध्यक्ष तुकाराम सांगले, संतोष मनवरे, मंगेश राऊत, जिला महासचिव अमोल वर्‍हेकर, जिला कार्याध्यक्ष नागसेन रामटेके, जिला संघटक दिलीप इंगले, जिला कोषाध्यक्ष अमोल पंडीत, जिला प्रसिद्धी प्रमुख निलेश रसे, जिला महिला आघाडी अध्यक्षा स्मिता पानझाडे, जिला महिला प्रतिनिधि लिना करंजकर, सविता कठाणे, रमेश कडु, तालुका अध्यक्ष अचलपुर, अमोल हिरुलकर, तालुका सचिव प्रहार शिक्षक संघटना, व सभी प्रहार शिक्षक संघटना अमरावती जिला पदाधिकारी व कार्यक्रम के संयोजक दिनेश कलसकर व विद्यार्थी,संत गाड़गेबाबा वाचनालय व अध्यक्ष बक्षिस वितरण समिति अथक प्रयास कर रहे है. इस अवसर पर अधिक जानकारी के लिए दिनेश कलसकर 8605454279 पर संपर्क करने का आवाहन किया गया है. इस समय परिवार के साथ दमदार किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रमुख उपस्थिती में नितीन आगे, आनंद काले उपस्थित रहेंगे.

Back to top button