अमरावती

महात्मा फुले स्मृति दिन पर क्रांतिरत्न महाग्रंथ का विमोचन

वर्‍हाड विकास संस्था का आयोजन

अमरावती/दि.1 – स्थानीय वर्‍हाड विकास संस्था व्दारा क्रांति सूर्य महात्मा फुले के स्मृति दिन के उपलक्ष्य में क्रांतिरत्न महाग्रंथ का मान्यवरों के हस्ते विमोचन किया गया. वर्‍हाड विकास संस्था की ओर से रामनगर स्थित सावता सभागृह में विमोचन समारोह का आयोजन किया गया था. विमोचन समारोह की अध्यक्षता उपेक्षित समाज महासंघ अध्यक्ष प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर सूचना जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक अर्पणा यावलकर, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रजिया सुलताना, डॉ. सतीश पावडे, डॉ. सुनंदा खेरडे, ओमप्रकाश अंबाडकर, डॉ. निखिल चांदूरकर, प्रा. एन.आर होले, नंदकिशोर वाठ, सुहास डांगोरे, संजय देवले, गोविंद खवले, स्मिता घाटोल, डॉ. निलिमा उमप, डॉ. प्रविण बनसोड (नेर) उपस्थित थे.
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई पश्चात प्रा. अरुण बुंदिला ने व्दारा महात्मा फुले वंदन गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर डॉ. सुनंदा रामकृष्ण खेरडे को उपस्थित मान्यवरों व्दारा स्मृति चिन्ह, सम्मानपत्र व पुष्पगुच्छ प्रदान कर ज्ञानज्योती सावित्री फुले ज्ञान गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया. सम्मान पत्र का वाचन एड. प्रभाकर वानखडे तथा डॉ. निलिमा उमप ने किया पश्चात अतिथियों के हस्ते क्रांतिरत्न महाग्रंथ का विमोचन किया गया. महाग्रंथ निवासी जिला अधिकारी राजेश खवले, अधिकारी विश्वनाथ शेगोकार, सेवानिवृत्त उप जिला अधिकारी अशोक गेडाम के मार्गदर्शन में साकार किया गया ऐसी जानकारी डॉ. सतीश पावडे ने दी. समारोह का संचालन उज्जवला सुरेश मेहरे ने किया तथा आभार स्मिता संजय घाटोल ने माना.

Related Articles

Back to top button