क्रांति सेना की मांग, थानेदार पर हो एक्ट्रॉसीटी
अमरावती में प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
अमरावती /दि. 21– क्रांति सेना बहुजन एकता मिशन के रितेश तेलमोरे के नेतृत्व में आज परभणी की घटना को लेकर शहर में जोरदार प्रदर्शन किया गया. राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को निवेदन सौंपते हुए संबंधित थानेदार पर एक्ट्रॉसीटी सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किए जाने की मांग की गई. आंदोलन का नेतृत्व रितेश तेलमोरे, प्रदीप उसरे, आकाश इंगले, आकाश मोहोल, उमेश दुर्योधन, गौरव छापाने, आकाश ससाने आदि ने किया.
* 16 मांगों का निवेदन
आंदोलनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम 16 मांगों का निवेदन जिलाधीश को दिया. जिसमें सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार को 50 लाख की मदद, परभणी के सभी सीसीटीवी जब्त कर जांच, पुलिस कोंबिंग ऑपरेशन की न्यायिक जांच, महिला आंदोलनकारी को पीटनेवाले पुलिस के निलंबन की मांग कर महिला को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग शामिल है. उसी प्रकार गत 10 दिसंबर को आयोजित सकल हिंदू मोर्चे के संयोजक की जांच कर मोर्चे के सभी के भाषण की जांच एवं कार्रवाई की मांग की गई.