अमरावती

आंबेडकर चौक पर मनाई क्रांतिज्योति सावित्री फुले जयंती

महानायक संगठना का आयोजन

अमरावती/दि.5 – सोमवार को स्थानीय बाबासाहब आंबेडकर चौक पर महानायक संगठना व्दारा क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुुले की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानकला बोरकर ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में रावसाहब बोंडाणे, डॉ. शिवलाल पवार, महेश तायडे, उमेश भगत, भाउसाहब वाहने, प्रदीप महाजन, डॉ. नीलम रंगाकर, संजय भोवते, सरदार साहब, हरडे साहब, गणेशदास गायकवाड, दादाराव सुरकार, अशोक खरात उपस्थित थे.
जयंती उत्सव कार्यक्रम में महिला मुक्ति मोर्चा की संगीता वाघ, सुवर्णा खांडेकर, स्मिता मोरे, सुलभा अडकने का सत्कार किया गया. सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहब आंबेडकर व क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक सुरेश मेश्राम ने अपने प्रास्ताविक में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर रामटेके ने किया तथा आभार रवि इंगले ने माना. कार्यक्रम में संजय खडसे, जीवन पांडे, विजय मैकलवार, वामन लांडगे, अनिल माहोरे, सुरेश लांडगे उपस्थित थे.

Back to top button