अमरावती

पलसखेड में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई स्मृति दिवस मनाया

कोविड टीकाकरण हुआ शुरु

चांदुर रेलवे/प्रतिनिधि दि.10 – तहसील के पलसखेड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले के स्मृति दिवस पर अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य तथा पूर्व अध्यक्ष नितिन गोंडाणे के हाथो किया गया. इस अवसर पर पलसखेड की सरंपच भारती पारधी, उपसरपंच अमोल अडसड, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविंद्र कोवे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ.कुणाल कसोटे, स्वास्थ्य सहायक जयंत औतकर, सुरेश इंगोले, रंगारी, उजवला चौधरी, बोरकर, घाटोल, अढाउ, कोते, औषधी निर्माण अधिकारी दीपक साव, झोबांडे, टिकले, प्रीति पवार, डोगंरे उपस्थित थे. यहां पर प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा. 60 वर्ष से अधिक आयु समुह के महिला पुरुषों को कोविड का टीका लगवाया जाएगा. 45 से 49 वर्ष आयु समुह के महिला व पुरुषों से बीपी, शुगर,दमा जैसी कोई भी बीमारी होने पर संबंधित चिकित्सकों का प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है.

Back to top button