अमरावती

शिवाजी बीपीएड कॉलेज में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई

अमरावती/दि.4– श्री शिवाजी शारीरिक महाविद्यालय अमरावती में 3 जनवरी 2023 को क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे ने की प्रमुख अतिथि के रुप में महाविद्यालय के सहायक प्रा.डॉ. पी.एस. सायर, डॉ. उल्लास देशमुख, डॉ. पुष्पलता देशमुख उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं के लिए साक्षरता की राह प्रज्जवलित करने वाली क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले व शिक्षा महर्षी डॉ. पंजबाराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन व हारार्पण किया गया. प्रास्ताविक महाविद्यालय के प्रा.डॉ. पी.एस. सायर ने किया. उन्होंने अपने भाषण में सावित्रीबाई फुले के जीवन पर व उनके व्दारा किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षा प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे ने भी मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, सावित्रीबाई फुले का महिला शिक्षा में योगदान, उनके कार्य समाज के सभी घटकों तक पहुंचाने की आवश्यता है. वह भारतीय समाज सुधारक, शिक्षणतज्ञ और कवियत्री थी. महिलाओं को चूल्हा और बच्चों की परंपरा की चार दीवारी के बाहर लाने का काम कर युवतियों को शिक्षा देने का ऐतिहासिक कार्य क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले ने किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. पी.एस. सायर व आभार प्रदर्शन प्राध्यापक डॉ. विनोद मसराम ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button