अमरावती/दि.4 – महानगरपालिका में महिला बालकल्याण समिति विभाग व्दारा हर साल की तरह इस साल भी सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की 191 जयंती के उपलक्ष्य में उन्हें ‘एक पणती तेजाची’ कार्यक्रम का आयोजन कर 191 दीप प्रज्जवलित कर अभिवादन किया गया. इस समय संपूर्ण परिसर सावित्री फुले के जयघोष से गूंजायमान हुआ.
इस समय महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसूम साहु, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, मनपा प्रतिपक्ष नेता बबलू शेखावत, बसपा गटनेता चेतन पवार, झोन सभापति नूतन भुजाडे, महिला बालकल्याण समिति सभापति सुनंदा खरड, उपसभापति माधुरी ठाकरे, पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगोले, सुनील काले, प्रशांत वानखडे, ऋषि खत्री, आशीष अतकरे, नगरसेविका सुरेखा लुुंगारे, जयश्री डहाके, वंदना कंगाले, संगीता बुंरगे, सोनाली करेसिया, रुबिना तबस्सुम हारुण अली, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, सहायक आयुक्त भाग्यश्री बोरेकर, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सीमा नेताम, सिस्टिम मेनेजर अमित डेंगरे, कार्यकारी अभियंता सुहास चव्हाण, कार्यालय अधीक्षक प्रतिभा घंटेवार, समाज विकास अधिकारी धनंजय शिंदे, उपअभियंता श्रीरंग तायडे उपस्थित थे.
जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए महिला बालकल्याण समिति सभापति सुनंदा खरड तथा महिला बालकल्याण समिति सभापति सदस्य व महिला बालकल्याण अधिकारी तथा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे व महिला बालकल्याण विभाग के सभी कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतर कर ने किया.