अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
जयंती अवसर पर क्रांतिसूर्य का किया गया अभिवादन

अमरावती/दि.11 – क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले के जयंती अवसर पर आज चित्रा चौक स्थित महात्मा फुले पुतले के समक्ष क्रांतिसूर्य की स्मृतियों का अभिवादन करने हेतु अपार जनसागर उमडा. जिनमें शहर के अनेकों गणमान्यों का समावेश रहा. इस अवसर पर शहर की विधायक सुलभा खोडके, रायुका नेता, यश खोडके, राकांपा के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत तथा राजु भेले, सुरेश रतावा व अभिनंदन पेंढारी सहित अनेकों गणमान्यों व आम नागरिकों ने महात्मा फुले के पुतले पर माल्यार्पण करते हुए क्रांतिसूर्य को आदरांजलि अर्पित की.