अमरावती/दि.3– जिले के धारणी तहसील अंतर्गत ग्राम बारु निवासी किसान किसन भुर्या कासदेकर को वसंतराव नाईक कृषि भूषण पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी के हस्ते किसन कासदेकर को कृषि भूषण पुरस्कार प्रदान किया गया. जिससे मेलघाट के किसानों में हर्ष की लहर व्याप्त है.
महाराष्ट्र शासन द्बारा धारणी तहसील के कृषि अधिकारी पाडवी ने वसंतराव नाईक कृषि भूषण पुरस्कार के लिए धारणी के बारु निवासी किसान किसन भुर्या कासदेकर का प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत किया था. शासनस्तर पर भुर्या कासदेकर का पुरस्कार के लिए चयन किया गया. भुर्या कासदेकर के पास 1.53 हेक्टेअर खेती है. वह विगत 25 वर्ष से अपने परिवार के साथ खेत पर ही रहते है. खेती मेें अलग-अलग प्रकार के प्रयोग कर नाडेफ कंपोस्ट खाद, गोबर गैस की निर्मिति कर उसका इस्तेमाल करते है. वे अपने खेत में अलग-अलग प्रकार के फल उगाते है. जिसमें आम, कटहल, जाम, चिकू, नारीयल, सुपारी, अनार, शेवगा, तरबूज, ककडी का समावेश है, वे खूद ही सारा माल धारणी के सप्ताहिक बाजार में बिक्री करते है. इसी के साथ ही सोयाबीन, गेहूं जैसी फसल का उत्पादन करते है. किसी भी प्रकार की रासायनिक खाद का इस्तेमाल किये बगैर वे जैविक खेती को बढावा दे रहे है. जिससे उन्हें राज्य सरकार द्बारा वसंतराव नाईक कृषि भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि पर क्षेत्र के किसानों में हर्ष की लहर व्याप्त है.