
* कृषि स्नातको हेतु सहकारिता संस्था
अमरावती / दि.5– कृषि मित्र प्रतिष्ठान की स्थापना कृषि स्नातको को वित्तीय सहायता सेवा देने के लिए की जा रही है. प्रतिष्ठान की सदस्यता आवेदन कर प्राप्त की जा सकती है. सदस्य बनने का आवाहन करते हुए विधायक संजय खोडके स्वयं गुढी पाडवा के अवसर पर प्रतिष्ठान के सभासद बने. उन्होंने अधिकाधिक लोगों से प्रतिष्ठान का सभासद बनने का आवाहन किया.
क्या कहा खोडके ने
विधायक खोडके ने कहा कि गत 20 वर्षो से प्रतिष्ठान कृषि संबंधी सम्मेलन, प्रबंधन व नियोजन, फल और फसलें के संवर्धन व संगोपन के बारे में कार्यक्रम तथा प्रदर्शनी व विक्री, मार्केटिंग आदि उपक्रमों के माध्यम से कार्यरत है. नागरी सहकारिता पतसंस्था स्थापित की गई है. जो कृषि स्नातक और स्नातकोत्तर लोगों को वक्त जरूरत के हिसाब से वित्तीय सहायता व सेवा करेगी. बैंक का खाता अरविंद सहकारी बैंक में खोला गया है. जिसका आईएफएससी कोड एआरबीएल 00000007 है.
इनसे करें संपर्क
वीरेंद्र भोयर 9423815828, 7507611684, विवेक टेकाडे 9765554818, राहुल चौधरी- 8080062398, दत्ता इंगोले 9404689091, उमेश वानखडे 9422027709, सुनील तेलखडे 9404952941, दिनेश वर्हाडे 8668204350, आशीष तायडे- 9404338024, प्रशांत राउत 9422027656, उमेश हिवे 869860623 नितिन टुणुके 9422027724 से संपर्क कर सकते हैं. कृषि मित्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष और पतसंस्था के मुख्य प्रवर्तक विधायक संजय खोडके ने अधिकाधिकि सभासदों से नाम दर्ज करने कहा है.