कृषि सारथी ग्रुप किसानों के लिए सबित हुआ वरदान
किसानों का बुआई से लेकर कटाई तक किया जाएगा मार्गदर्शन
-
अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्रों का उपक्रम
अमरावती/दि.3 – कृषि सारथी ग्रुप किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है. कृषि सारथी ग्रुप की संकल्पना की शुरुआत पिछले साल लॉकडाउन में की गई थी. इसकी शुरुआत अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्रों की संकल्पना से की गई थी. यह उपक्रम लाभकारी साबित हो रहा है. इस उपक्रम के तहत किसानों को फलस की बुआई से लेकर कटाई तक उचित मार्गदर्शन किया जाएगा.
कृषि सारथी ग्रुप ने किसानों के लिए वॉटसअप गु्रप तैयार किया है. जिसमे कृषि अधिकारी, कृषि सहायक, कृषि सेवक तथा पंजाबदख किरण जोहारे जैसे मौसम विशेषज्ञों का भी समावेश है. कुछ अनुभवी किसानों का भी इस ग्रुप में समावेश किया गया है. जो वॉटसअप गु्रप के माध्यम से किसानों को मार्गदर्शन करते है. किसानों को अपने कृषि उपज बेचते समय दिक्कतों का सामना करना पडता है. ऐसे में कृषि सारथी टीम किसानों का कृषिमाल सीधे ग्राहकों को बेचने में सहायता कर रही है.
सारथी ग्रुप की सहायता से शहर में बागानों से लाया गया संतरा सीधे तौर पर ग्राहकों तक पहुंचाया गया है. मुंबई, पुणे, अकोला तक यहां का संतरा भिजवाया गया है. जिस समय संतरे को दाम मिलना मुश्किल था ऐसे समय में ग्राहकों तक संतरा भिजवाया गया और किसानों को उसका उचित दाम भी मिला. कृषि सारथी ग्रुप इतने तक ही नहीं रुका बल्कि उन्होंने चीकू, हाफूस आम, सीताफल भी सीधे तौर पर ग्राहकों तक पहुंचाए है.
किसानों का उत्पादन बढाने में सहयोग
कृषि सारथी ग्रुप किसानों को उत्पादन बढाने में हर संभव प्रयास कर रहा है. कृषि सारथी ने अपना युट्यूब चैनल शुरु किया है. जिसके माध्यम से किसानों को खेती में उत्पन्न बढाने में सहायता कर रहा है. वहीं खेती के कामों में आने वाले नए-नए उपकरणों की भी जानकारी दे रहा है. चैनल के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवायी जा रही है इस कार्य में अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्र ही नहीं बल्कि डॉक्टर, किसान, वकील, शिक्षक का भी समावेश है. वे भी अपना सहयोग दे रहे है.