अमरावतीमहाराष्ट्र

कृषि विज्ञान केंद्र घातखेडा एक आदर्श मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा

सांसद बलवंत वानखडे का प्रतिपादन

अमरावती /दि.26– कृषि प्रधान हमारे देश में कृषि और किसान आज भी चिंता का विषय है. सरकार द्वारा अनेकों बार उपाय योजना लागू की गई है. हालांकि इन सुविधाओं का दायरा सीमित होने के कारण कृषि क्षेत्र में असमानता स्पष्ट रुप से दिखाई देती है, ऐसी स्थिति में कृषि विज्ञान केंद्र घातखेडा अनुशंसित कृषि प्रौद्योगिकियों को बढावा देने और प्रसारित करने तथा विविध योजनाओं के माध्यम से किसानों की स्थिति में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रीत कर रहा है. कृषि विज्ञान केंद्र घातखेडा एक आदर्श मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा है, ऐसा प्रतिपादन जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने व्यक्त किया.
सांसद बलवंत वानखडे अमरावती जिले में किसानों को आधुनिक कृषि एवं उत्पादन के क्षेत्र में व्यापक मार्गदर्शन प्रदान करने वाली संस्था श्रम साफल्य फाउंडेशन के तत्वावधान में कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाले विकासशिल किसानों के सम्मान समारोह में सोमवार 24 फरवरी को उद्घाटक के तौर पर बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यमंत्री वसुधा देशमुख ने की. इस समय श्रम साफल्य फाउंडेशन के ट्रस्टी प्रल्हाद ठाकरे, परियोजना निदेशक आत्मा की अर्चना निस्ताने, पिपल्स वेलफेयर सोसायटी सचिव अभय देशमुख, प्रशासनिक निदेशक पूर्व प्राचार्य जीवनराव देशमुख, वसुधा देशमुख, कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय देशमुख, प्रकाश वानखडे, प्रगतीशिल किसान संतोष मेटकर, चांदूर रेल्वे तहसील कृषि अधिकारी डकरे, कृषि विज्ञान केंद्र घातखेडा प्रमुख व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ए. पी. कलसकर उपस्थित थे.

Back to top button