
* रामार्पण सभागार के प्रांगण में सुंदर आयोजन
अमरावती/दि.24– श्री बालकृष्णलाल जी हवेली मंदिर सत्संग मंडल व्दारा आयोजित श्री गिरिराजधार्याष्टकम अंतर्गत त्रिदिवसीय दिव्य अलौकिक आयोजन में रविवार शाम प.पू. दिव्येश कुमार महाराजश्री के वचनामृत पश्चात दीपार्चन के प्रांगण में सुंदर गरबा रास महिला वैष्णवों ने प्रस्तुत किया. जिसमें उपस्थित सभी बडे हर्षित हो गए. एक से बढकर एक नृत्य प्रस्तुत किए गए. जिससे वहां सचमुच अलौकिक वातावरण बना.
गरबा रास और नृत्य प्रस्तुती में किरणबेन गगलानी, शिल्पा पारेख, हंसाबेन शाह, हिना बेन पच्चीगर, रसीकाबेन सराफ, प्रियलबेन सराफ, रुपा सराफ, दीप्ती मुंदडा, जिगनाबेन सराफ, स्वाती निकम, अर्पिता सराफ, रश्मी रायचुरा, वैशाली पंड्या का सुंदर सराहनीय योगदान रहा. मंच संचालन डॉ. घनश्याम बाहेती, दीप्ती मुंदडा ने किया. उपस्थिती अध्यक्ष मुकेशभाई सराफ, लाला राजकोटिया, राजूभाई पारेख, विजय धानक सहित बडी संख्या में वैष्णव की उत्साह पूर्ण उपस्थित रही. कुछ प्रस्तुतियों ने सभी को मोह लिया था.