अमरावतीमहाराष्ट्र

टाइटन्स किंडर गार्डन स्कूल में मनाया कृष्ण जन्माष्टमी और दहीहांडी उत्सव

अमरावती/दि.28-स्थानीय विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी अमरावती द्वारा संचालित टाइटंस किंडर गार्डन स्कूल बडनेरा मुख्य शाखा दस्तूर नगर देवारांकर नगर और हॉलीवुड कॉलोनी की सभी चार शाखाओं में कृष्ण जन्माष्टमी और दही हांडी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दही हांडी उत्सव में स्कूल के नर्सरी से सीनियर केजी तक के सभी छात्रों ने भाग लिया. विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं श्री कृष्ण,राधा की वेशभूषा में उपस्थित थे.

Back to top button