अमरावतीमहाराष्ट्र

नई कर वृद्धि रद्द करने की कृति समिति की मांग

आयुक्त के निवासस्थान पर आंदोलन करने की पत्रकार परिषद में चेतावनी

अमरावती/दि.18– मनपा द्वारा की गई संपत्ति कर वृद्धि यह अन्यायकारक है. टैक्स बेतहाशा बढाया गया है. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मनपा आयुक्त को संपत्ति कर डेढ गुना बढाकर वसूल करने की सूचना दी है. लेकिन इस आदेश की भी आयुक्त ने अनदेखी की रहने का आरोप शनिवार 16 मार्च को अमरावती नागरी कृति समिति ने पत्रकार वार्ता में किया है. मनपा द्वारा कर वृद्धि का निर्णय पीछे न लेने पर आयुक्त के निवासस्थान पर आंदोलन करने की चेतावनी कृति समिति ने दी है.

मनपा के प्रशासकीय कार्यकाल में तत्कालीन आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दस गुना संपत्ति कर बढाने का निर्णय लिया. साथ ही संपत्ति के रिअसिसमेंट व मूल्यांकन करने के लिए स्थापत्य नामक कंपनी की निविदा को मंजूरी दी. इस निविदा प्रक्रिया में करीबन 18 से 20 करोड रुपए का भ्रष्टाचार होने का आरोप कृति समिति ने किया है. संपत्ति धारको की आपत्ति बाबत भी किसी भी तरह की सुनवाई नहीं हुई है और तीन दिन पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आयुक्त देवीदास पवार को कर वृद्धि रद्द कर डेढ गुना से वसूली करने की सूचना दी. लेकिन इस सूचना की भी आयुक्त ने अनदेखी की है. इसके पूर्व तत्कालीन जिले के पालकमंत्री व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कर वृद्धि बाबत स्थगिति दी थी. लेकिन तत्कालीन आयुक्त ने लिखित आदेश प्राप्त न होने की बात कहते हुए मौखिक आदेश को खारिज कर दिया था. आयुक्त मनमाने व नियमबाह्य तरिके से शहर के संपत्ति धारको को आर्थिक परेशानी में डाल रहे है. मनपा प्रशासन द्वारा संपत्ति कर वृद्धि को रद्द न करने पर आयुक्त के निवासस्थान पर आंदोलन करने की चेतावनी नागरी कृति समिति के मुन्ना राठोड, समीर जवंजाल व प्रवीण डांगे ने की है.

Related Articles

Back to top button