अमरावती

कृति समिति ने मनाया शकुंतला का ११० वां जन्मदिवस

विधायक बच्चू कडू ने काटा केक, भजन-गीत का भी आयोजन

अचलपुर / दि. 2- गरीबों की जीवनदायिनी के रूप में पहचाने जाने वाली शंकुतला रेलवे का ११० वां जन्मदिवस विधायक बच्चू कडू के हाथों केक काटकर रविवार को मनाया गया. इस जन्मदिवस को और भी खास बनाने के लिए अचलपुर के शंकुतला बचाव कृति समिति द्वारा भजन-गीत कार्यक्रम आयोजित किया गया. शंकुतला रेलवे ४ वर्षों से बंद है. जिसके कारण इस रेल्वे से सफर करनेवाले प्रवासी शकुंतला कब शुरु होगी, इसकी प्रतीक्षा में है. शकुंतला रेलवे शुरु करने के लिए अनेक सामाजिक संगठनों ने आंदोलन किए, फिरभी अब तक शकुंतला शुरु नहीं हुई. इस रेलवे को ११० साल पूरे होने से शंकुतला बचाव कृति समिति ने १ जनवरी को शकुंतला का जन्मदिवस मनाया. विधायक बच्चू कडू की मुख्य उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में शकुंतला सत्याग्रही गजानन कोल्हे, योगेश खानजोडे, राजा धर्माधिकारी, संतोश नरेडी, धनंजय नाकील, राजेश अग्रवाल, ज्ञानेश माहुले, सुनील खानजोडे, दीपा तायडे, सुरेश प्रजापति, राजेंद्र मुंदे, मुरलीधर ठाकरे, वसंत धोबे, रामदास म्हसने, डॉ.नरेंद्र राईकवार, प्रवीण तोंडगांवकर, नीलेश सातपुते, पंकज गुप्ता, रवि गुप्ता, विजय गोंडचोर, शिवा काले, चैतन्य बुदे, संजय जोशी, जयकुमार चर्जन, सतीश अकोलकर, संजय डोंगरे, प्यारेलाल प्रजापति, सूरज कोठाले, राजू कोठाले, तैसीम शेख, मिलींद तंतरपाले, शुभम इंगले, मनिराम तोटे, माहेर फाउंडेशन की दीपाली विधले, प्रीति गाडगे, सोनम गाठे, सुनीता वैद्य, ममता डहाके, रेखा धंदर, वंदना जवंजाल आदि उपस्थित थे.

Back to top button