17 को चांदुर रेल्वे में कृति समिति का रेल रोको महाआंदोलन
जबलपुर और शालिमार एक्सप्रेस को स्टॉपेज देने की मांग
चांदुर रेल्वे/दि.12– जबलपुर एक्सप्रेस व शालीमार एक्सप्रेस को चांदुर रेलवे में स्टॉपेज की मांग पर रेल रोको कृति समिति ने 17 फरवरी को रेल रोको आंदोलन करने का निर्णय लिया है. शनिवार को ली गई सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया. साथ ही संपूर्ण चांदूर शहर इस दिन बंद रखने का आह्वान किया जाएगा.
व्यापारी संगठन के पदाधिकारी मदन कोठारी की अध्यक्षता में ली गयी इस बैठक में सभी दल, संगठन व शहरवासी उपस्थित थे. कोरोना से पहले जबलपुर एक्सप्रेस (12159/12160) व शालिमार एक्सप्रेस (18029/ 18030) को दिया जाने वाला स्टॉपेज कोरोना के समय रद्द किया गया. जिसके कारण तहसील के नागरिकों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. इस बारे में रेल मंत्रालय, डीआरएम कार्यालय, रेल महाप्रबंधक से गत 2 वर्षों से बार- बार ज्ञापन सौंपने पर भी न्याय नहीं मिला.गत 30-35 वर्षों से शालिमार एक्सप्रेस को स्टॉपेज था. दोनों रेल गाड़ियों को स्टॉपेज बंद कर तहसीलवासियों पर अन्याय किया है. बार-बार बताने पर भी ध्यान न दिए जाने से अब रेल रोको आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. 2 फरवरी को रेल प्रबंध को ज्ञापन सौंपकर 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था. लेकिन उसकी भी दखल न लिए जाने से 17 फरवरी को चांदूर शहर बंद रखकर सभी नागरिक रेल पटरियों पर बैठकर रेल रोको आंदोलन करेंगे, ऐसा निर्णय लिया गया. इस आशय का ज्ञापन स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेलवे मंत्रालय, महाप्रबंधक व डीआरएम कार्यालय नागपुर को भेजा गया है.