अमरावतीमहाराष्ट्र

सिपना एमबीए विभाग की कृतिका की वन कार्यालय में नियुक्ति

सिपना महाविद्यालय के सदस्यों ने कृतिका का अभिनंदन किया

अमरावती/ दि. 13– कृतिका गाडगे सिपना कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग एंड टेक्नॉलॉजी के एमबीए विभाग की होनहार छात्रा ने वन कार्यालय विभाग में अपना स्थान प्राप्त कर महत्वपूर्ण कार्य किया है. कृतिका के समर्पण और शैक्षणिक उत्कृष्टता के कारण उन्हें पहचान मिली है और वनसंपत्ति का संवर्धन और व्यवस्थापन करने के लिए योगदान देने का अवसर मिला है. उसकी कृतज्ञता व्यक्त करते समय कृतिका ने कहा कि वन कार्यालय विभाग में नियुक्त होने में मुझे खुशी और सम्मान महसूस होता है. सिपना कॉलेज में मुझे शिक्षा के कारण मुझे प्राकृतिक सुरक्षा के लिए अर्थपूर्ण योगदान देने के लिए आवश्यक कौशल्य और ज्ञान मिला है. कृतिका की सफलता व्यावसायियों के लिए प्रेरणादायी है और पर्यावरणीय कार्यभार और शाश्वत विकास के लिए समर्पित भावी नेताओं को आकार देने के लिए शिक्षा का महत्व बताती है.
संस्था के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, प्राचार्य डॉ. एस. एम. खेरडे, डॉ. मनीश जाधव, एमबीए विभाग के प्रमुख और सिपना महाविद्यालय के प्राध्यापक सदस्यों ने कृतिका की सफलता की प्रशंसा की और विद्यार्थियों में प्रतिभा सुरक्षित रखने के लिए और सर्वागीण विकास को गति देने के लिए संस्था के कार्यो पर जोर दिया. इस उल्लेखनीय कार्यो के संबंध में हम कृतिका गाडगे का अभिनंदन करते और उसे वन कार्यालय विभाग के प्रयासों में सफलता मिले. यही शुभकामना

Related Articles

Back to top button