अमरावती

कृति समिति ने निकाली जर्जर सडक की अर्थी

सिंधि चौक से रुलर कॉलेज मार्ग को तुरंत सुधारने की मांग

अमरावती/दि.3- सर्व धर्म सामाजिक कृति समिति द्बारा आज सिंधि चौक से रुलर कॉलेज तक के मार्ग को तुरंत सुधारने की मांग के लिए जर्जर सडक की अर्थी निकाली. क्षेत्र के रामपुरी कैम्प, कृष्णा नगर, भिम नगर, नानक नगर, माधव नगर, राम लक्ष्मण संकुल, पत्रकार कालोनी, गौतम नगर समेत क्षेत्र के असंख्य त्रस्त नागरिक इस आंदोलन में शामिल हुए. मनपा आयुक्त को दिये गये निवेदन में कृति समिति ने बताया कि, इस जर्जर सडक के कारण हुए हादसों में अब तक 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है. आये दिन इस मार्ग पर हादसे हो रहे है. जिससे इस सडक को तुरंत सुधारने की मांग सर्व धर्मिय कृति समिति द्बारा की गई.
विगत कई वर्षों से इस सडक को सुधारा नहीं गया है. इसलिए संबंधित सडक को तुरंत बनाया जाए, संबंधित मार्ग का काम करने वाले ठेकेदार के काम की ऑडिट रिपोर्ट चेक की जाए, ठेकेदार द्बारा किये गये निकृष्ठ काम पर कार्रवाई की जाए आदि मांगे मनपा आयुक्त को सौंपे गये निवेदन में की गई. इस अवसर पर कृति समिति के मोहित भोजवानी, राजु चौथमल, मनीष बजाज, संतोश पंजवानी, दिपक आहुजा, शेषराव धुले, नितीन काले, विक्की खत्री, डेडाराम मनोजा, मनोहर मतलानी, राजकुमार दुर्गाई, वासुदेव कृष्णवानी, दिनेश आहुजा, मोहित पोपटानी, निलेश खत्री, अनिल कामनानी, मुकेश पिंजानी, प्रकाश रावलानी, गुरुमुख पिंजानी समेत असंख्य नागरिक उपस्थित थे. संबंधित सडक का पुनर्निमाण तुरंत नहीं हुआ, तो तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई.

Related Articles

Back to top button