अमरावती

जेईई मेन्स में कृतिका की सफलता

99.78 प्रतिशत अंक किए प्राप्त

अमरावती/दि.17 – आईआईटी में प्रवेश हेतु ली जानेवाली सामायिक परीक्षा जेईई मेन्स का रिजल्ट बुधवार को घोषित हुआ. परीक्षा में कृतिका संजय नांगलिया ने 300 में से 271 अंक प्राप्त किये है. उसने परीक्षा में 99.78 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. कृतिका ने ऑल ओवर इंडिया से 2610 वां रैंक हासिल किया है. इस परीक्षा में पूरे देश से 10 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. कृतिका ने परीक्षा में टॉप कर फिजिक्स जैसे कठीन विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये है.
कृतिका उद्यमी स्व. श्यामलाल नांगलिया की पोती एवं अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष तथा अग्रवाल सोशल मंच के अध्यक्ष संजय नांगलिया की पुत्री है. जेईई मेन्स परीक्षा में कुल 2 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. अब यह सभी छात्र 3 अक्तूबर को होनेवाली जेईई एडवान्स परीक्षा में सहभागी होंगे.
जेईई एडवान्स परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन छात्रों को आईआईटी में प्रवेश दिया जायेगा. कृतिका को कक्षा 10 वीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे. वह स्थानीय शिखर एज्युकेशन के विक्रम खेतान कोचिंग की छात्रा है. उसने अपनी सफलता का श्रेय ओंकार केलापुरे, अजय सर, करूणा मैडम, विक्रम खेतान को दिया है. कृतिका का बडा भाई कार्तिक भी आईआईटी मुंबई में पढाई कर रहा है. कृतिका रोजाना 14 घंटे पढाई करती थी. कोरोना महामारी की वजह से सभी कोचिंग सेंटर बंद हो गए थे. घर पर रहकर ही पढाई करनी पड रही थी. इस वजह से पढाई का थोडा बहुत नुकसान भी हुआ. लेकिन हार न मानते हुए अपना लक्ष्य हासिल किया. अपनी सफलता का श्रेय सभी गुरूजनों के साथ पिता संजय, माता अर्चना, भाई कार्तिक व परिवार को दिया है.

Related Articles

Back to top button