अमरावती

क्षत्रीय धर्म पर आधारित पुस्तिका का विमोचन

महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राजपूत की पहल

अमरावती/ दि.2 –क्षत्रीय धर्म पर आधारित पुस्तिका का विमोचन राजस्थान के जयपुर में आयोजित शाही समारोह में किया गया. इस पुस्तक को अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राजपूत ने अपने अथक प्रयासों से लिखा हैं. इस पुस्तिका की केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी प्रशंसा की हैं.
इस पुस्तक का राजपूत समाज में भी काफी सम्मान किया जा रहा हैं. पूर्व डीवायएसपी राजेंद्रसिंह राजपूत ने अब अपना पूरा समय समाज की सेवा में व्यतीत करने का निर्णय लिया हैं. अब तक उन्होंने क्षत्रीय समाज के लिए हितकर कार्य किए है जिससे आज उनकी पूरे प्रदेश में साख बनी हुई हैं. शहर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके कार्यो की सराहना की हैं. उनके व्दारा लिखी इस पुस्तक ने राजपूत समाज में एक नया जोश भर दिया हैं.

Back to top button