अमरावती

आचार्य सुवीर सागर महाराज के हाथों क्षीरसागर व भागवतकर सम्मानित

नागठाणा में पंचकल्याणक महा महोत्सव मनाया

शेंदुरजनाघाट / दि.१७ –समीपस्त पार्श्वोदय जैन तीर्थक्षेत्र नागठाणा में भव्य पंचकल्याणक महा महोत्सव मनाया गया. इस महामहोत्सव में देश विदेश से लाखों श्रद्धालू सहभागी हुए. ज्ञानकल्याणक पर्व के दिन बालयोगी आचार्य श्री १०८ सुवीर सागरजी महाराज के हाथों महामहोत्सव समिति के अध्यक्ष उल्हास क्षीरसागर को धर्मरत्नाकर तथा पार्श्वोदय तीर्थक्षेत्र के अध्यक्ष डॉ.अरविंद भागवतकर को तीर्थरक्षक उपाधि से सम्मानित किया गया. जिनशासन पार्श्वोदय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र नागठाणा द्वारा सम्मानित इस सम्मान श्रृंखला में नितीन महाजन को धर्मप्रेमी पवन कान्हिवाडा धर्मसेवक व प्रदीप काटोलकर को गुरुभक्त उपाधि से सम्मानित किया गया. छह दिवसीय इस पंचकल्याणक महामहोत्सव का ध्वजारोहण उल्हास क्षीरसागर सहित २५ मान्यवरों ने किया. गर्भ कल्याणक पर्व के अवसर पर प्रथम आरती का सौभाग्य सुभाष सावलकर को प्राप्त हुआ. आचार्य श्री सुवीरसागर महाराज के आशीर्वाद से संपन्न हुए इस भव्य पंचकल्याणक महोत्सव के प्रतिष्ठाचार्य के रूप में पंडित संदीप भैय्या व ब्र.आशीष भैय्या ने संपूर्ण विधिविधान हुआ. पंचकल्याणक महामहोत्सव दौरान सांसद डॉ.अनिल बोंडे, विधायक देवेंद्र भुयार, हिंगोली के जिलाधिकारी जितेंद्र पापडकर, वसुधा बोंडे, मुलताई एसडीओपी नम्रता जैन आदि मान्यवरों ने आचार्य श्री सुवीरसागर महाराज को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद लिया.

Related Articles

Back to top button