पुणा/दि.2 – केंद्रीय रसायन व खाद मंत्रालय द्बारा देश के सभी रासायनिक खाद उत्पादक कंपनियों को रासायनिक खाद के साथ सेंद्रीय व जैविक खाद की आपूर्ति विक्रेताओं को करने के आदेश जारी किये. सभी खाद कंपनियों के लिए यह आदेश अनिवार्य किये गये. लेकिन कंपनियों ने सेंद्रीय व जैविक खाद की आपूर्ति करना संभव नहीं रहने की बात कहते सेंद्रीय-जैविक खाद की आपूर्ति करने से हाथ खडे कर दिये है. कंपनियों ने केंद्र सरकार का आदेश वास्तविकता से परे रहने का आरोप किया है.
कई खाद कंपनियों के पास सेंद्रीय-जैविक खाद उत्पादन के प्रकल्प नहीं है. साथ ही इतनी बडी संख्या में सेंद्रीय व जैविक खाद अन्य कंपनियों से खरीदी कर उसकी आपूर्ति करने की स्थिति नहीं रहने की बात कंपनियों ने कहीं है. साथ ही अन्य कंपनियों से खरीदा सेंद्रीय व जैविक खाद निकशों की पूर्तता करता है, या नहीं इसकी जिम्मेदारी कौन लेंगा. यह सवाल भी खाद उत्पादक कंपनियों ने पूछा है.