अमरावती

युवक की कुएं में कुदकर आत्महत्या

कोल्हा गांव की घटना

असदपुर/प्रतिनिधि दि.21 – समीपस्थ कोल्हा गांव में रहने वाले 30 वर्षीय आकाश राजेंद्र मेश्राम ने कुएं में कुदकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार की सुबह यह घटना सामने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार असदपुर निवासी भाऊराव म्हाला का गट नंबर 318 में खेत है. इस खेत में स्थित कुएं में आकाश मेश्राम ने कुदकर जान दे दी. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. असदपुर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

 

Back to top button