शानदार रहा कुकरेजा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉपर्टी एक्सपो का शुभारंभ
कुकरेजा इन्फ्रास्ट्रक्चर को एक बडा ब्राँड बनाना ही हमारा लक्ष्य -विक्की कुकरेजा
*भाजपा विधायक पोटे व विधायक यशोमती ठाकुर ने दी बधाई
* होटल ग्रैंड महफिल में भव्य आयोजन
अमरावती/दि.5 -कुकरेजा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉपर्टी एक्सपो का शानदार शुभारंभ रविवार को होटल ग्रैंड में हुआ. इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री व भाजपा विधायक प्रवीण पोटे पाटिल तथा कांग्रेस की विधायक तथा पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित थी. औपचारिक उद्घाटन के पश्चात विक्की कुकरेजा ने कहा कि हम शहर में अपनी सेल बढाने के लिए नहीं आए है बल्कि हम लग्जरी और नई तकनीकी को सांझा करने के लिए शहर में आए है. इस अवसर पर भाजपा नेता व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने विक्की कुकरेजा को विदर्भ के हीरा नंदानी की उपाधि देते हुए कहा कि नागपुर में मुंबई- पुणे और दिल्ली- बैंगलूर जैसे लग्जरी फ्लैट देखना काफी सुखद है. अमरावती के बिल्डर को इससे कुछ सीखने को मिलेगा और उन्होंने विक्की कुकरेजा को बधाई दी.
इस अवसर पर विधायक यशोमती ठाकुर ने कहा कि रियल स्टेट के क्षेत्र मेें आजकल नई युवा पीढी आ रही है और ओल्ड स्कूल पैटर्न को छोडकर नई सोच के साथ काम कर रही है. इसके चलते नये आयडिया जन्म ले रहे है और लोगों को इन आयडिया का फायदा भी हा रहा है. एक्सपो के लिए बधाई देते हुए विधायक यशोमती ठाकुर ने कहा कि विदर्भ आगामी समय में धीरे- धीरे काफी विकसित हो जायेगा और कुकरेजा इन्फ्रास्ट्रक्चर का नाम विदर्भ से संपूर्ण राज्यभर में फैलेगा.
विक्की कुकरेजा ने कहा कि कुकरेजा इन्फ्रास्ट्रक्चर को एक बडा ब्राँड बनाना ही हमारा लक्ष्य है. इसलिए हम अमरावती शहर में मौजूद है. उन्होंने आगे कहा कि विदर्भ का विकास हम बिल्डर नहीं करते हैं. बल्कि लीडरशिप करती है और सभी राजनीतिक दल के नेता मिलकर करते हैं. हम लोग केवल देश चलाने में मदद करते हैं. यदि एक फ्लैट भी बिकता है तो स्टैम्प ड्यूटी के रूप में भारत सरकार को तत्काल पैसा पहुंच जाता है. कुकरेजा ने आगे कहा कि रियल स्टेट का विकास करने के लिए बाहर से कोई नहीं आयेगा. हमें ही इसके लिए प्रयास करने होगे. हमने कुकरेजा इन्फ्रास्ट्रक्चर को इस क्षेत्र में ब्रांड बनाने की ठानी है और इस दिशा में कदम भी बढा दिए गये है.
हम यहां अपने यूनिट की सेल बढाने के लिए नहीं आए है बल्कि हम अपने आयडिया और तकनीक सांझा करने के लिए आए है. उद्घाटन के अवसर पर वासुसेठ खेमचंदानी, सुभाष तलडा, संजय बत्रा, विनोद कलंत्री, लप्पीसेठ जाजोदिया व आत्माराम पूरसवानी, राजू राजदेव, शिवधारा आश्रम के रामकृष्ण नवलानी उपस्थित थे. इस समय कुकरेजा इन्फ्रास्ट्रक्चर के तमाम प्रोजेक्ट की वीडियो स्क्रीन पर झलक भी दिखाई गई. इस प्रेजेंटेशन से कार्यक्रम में मौजूद निवेशक प्रभावित हुए. कुकरेजा इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रॉपर्टी एक्सपो को शहर के निवेशकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. कुकरेजा इन्फ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर ऋषि मथरानी ने बताया कि अमरावती में हम बडी संभावनाओं को देख रहे है. यहां के निवेशकों को हमारे प्रोजेक्ट काफी पसंद आ रहे हैं. इनमें पैरिस सिटी, आनंदम वर्ल्ड, कुकरेजा बिजनेस पार्क, इन्फनिटी इस्ट, एम्बेसी- इन्फनिटी के साथ जरीपटका, पश्चिम नागपुर, धंतोली, रामदास पेठ के अपकमी प्रोजेक्ट में भी अमरावती के लोग अपनी रूचि दिखा रहे हैं.