अमरावतीमहाराष्ट्र

कुल हिंद मुशायरा बडनेरा में आज

इस हिंद मुशायरे में भारत के मशहूर और मारूफ शायर आनेवाले हैं

अमरावती/ दि.1-शहर के उपनगर बडनेरा की जुनी बस्ती में हजरत अल्माश शाह उर्फ कमलीवाले बाबा का 71 वां उर्स समारोह 27 अप्रैल से यहां पूरी रस्मों रिवाज के साथ मनाया जा रहा है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस उर्स उत्सव में बडी संख्या में देशभर के जायरिन हिस्सा लेने पहुंचे हैं. देशभर के जाने-माने कव्वाल कमलीवाले बाबा के उर्स के मौके पर आयोजित कुल हिंद मुशायरा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन नामक समारोह में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. दरगाह कमिटी की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन जारी है. कमलीवाले बाबा के उर्स समारोह में हिन्दू मुस्लिम सभी एक साथ हिस्सा लेकर उत्सव को मनाते है. बुधवार रात 8 बजे से कुल हिंद मुशायरा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर के शायर तथा कवि हिस्सा लेने पहुंच रहे है. इस हिंद मुशायरे में भारत के मशहूर और मारूफ शायर आनेवाले हैं. इन शायरों में जौहर कानपुरी, शबिना आदिम, कंवर जावेद, नईम अख्तर खादमी, अल्ताफ जिया, राहत इंदौरी, आरिफ सैफी, सज्जाद जंजाड, साबिर बडनेरवी का भी समावेश होगा. मुशायरे की निजामत नदीम फारूख और इफ्तयाई निजामत डॉ. खालिद नायर करेंगे. देश के मौजूदा हाल से स्वयं को रू-ब-रू कराने का दावा आयोजकों की ओर से किया गया है.

 

 

Back to top button