अमरावती

कुलामामाचा देशात’ पुस्तिका का विमोचन

मान्यवरों के हस्ते सेवानिवृत्त वनकर्मियों का सत्कार

परतवाडा/ दि.26 – जेष्ठ वन अधिकारी रविंद्र वानखडे के मेलघाट के जंगलों के लेकर अनुभवों पर आधारीत जी.बी. देशमुख व्दारा लिखित ‘कुलामामाचा देशात’ पुस्तिका का विमोचन किया गया. इस पुस्तिका का पहले मेहता पब्लिशिंग हाउस पुणे व्दारा प्रकाशित किया गया. जेष्ठ वन अधिकारी रविंद्र वानखडे ने मेलघाट के जंगलों में लंबी सेवाएं दी. उनके अनुभवों के आधार पर पुस्तिका लिखि गई. जिसका लोकार्पण बुधवार को मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प प्रशिक्षण केंद्र परतवाडा में किया गया.
इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त वी.के. सिन्हा ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यह पुस्तिका रविंद्र वानखडे की दीर्घकालीन सेवा का अनुभव है इसमें मनोरंजन नहीं है बल्कि युवा वन कर्मचारियों, अधिकारियों व आम जनता को इससे जंगल को समझने में सहायता मिलेगी. मान्यवरों व्दारा पुस्तिका का विमोचन करने के पश्चात पुस्तिका की प्रति वितरीत कर वन कर्मचारियों का सत्कार भी किया गया. जिसमें सेवानिवृत्त वनपाल एम.बी. बेलसरे, वाहन चालक नीमकर, सेवानिवृत्त वनपाल वी.एस. निकम, सेवानिवृत्त वाहनचालक हसनभाई, सेवानिवृत्त वाहनचालक अहमदभाई, सेवानिवृत्त वाहनचालक अब्दुल कहार, सेवानिवृत्त वनपरीक्षेत्र अधिकारी राजेश घागरे, वनपाल चंदर खडके का समावेश है.

Related Articles

Back to top button