
* राजापेठ थाना क्षेत्र के गोपाल नगर चौक की घटना
अमरावती/ दि. 26- राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गोपाल नगर चौक पर कुल्फी का व्यवसाय करनेवाले कृष्णा प्रजापति को शुभम सोनोने व श्रीकांत ठाकरे नामक ने धमकाते हुए पत्थर से मारने का डर बताकर व्यवसाय के 2 हजार 300 रूपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की है.
शुभम सोनोने, श्रीकांत ठाकरे (महावीर नगर) यह दोनों दफा 392 , 34 के तहत अपराध दर्ज किए गए आरोपियों के नाम है. कृष्णा रामलखन प्रजापति (26, महावीर नगर) ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार गोपाल नगर चौक पर वह कुल्फी की दुकान लगाता है. रात 10 बजे दोनों आरोपी उसके पास आए और पत्थर उठाकर मारने की धमकी देने लगे. दोनों ने हुज्जतबाजी कर उसके कुल्फी के व्यवसाय के 2 हजार 300 रूपए लूटकर गालियां देते हुए मारने की धमकी देकर मोटर साइकिल से भाग गए. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.