अमरावती

कुलगुरु ने विद्यापीठ के बाहर आकर स्वीकारा निवेदन

रिपब्लिकन विद्यार्थी परिषद व्दारा कैरीऑन की मांग

अमरावती/दि.8- रिपब्लिकन बहुजन विद्यार्थी परिषद ने संगाबा अमरावती विद्यापीठ से विद्यार्थियों को कैरीऑन सुविधा देेन की मांग करते हुए बडा मोर्चा निकाला. कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर ने अपने कक्ष से बाहर आकर मोर्चे से निवेदन स्वीकार किया. उस पर उचित कार्यावाही का भरोसा दिलाया. विद्यार्थी परिषद में विविध अभ्यासक्रम के अनेक छात्र-छात्राओं का अध्ययन पूरा न हो पाने के कारण फेल हो जाने की बात कही और विद्यार्थियों को कैरीऑन में अगली कक्षा में प्रवेश देने का अनुरोध कुलगुरु से किया. ऐसे ही रिचेकिंग में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उसका शुल्क लौटाने कहा गया. रिचेकिंग का नतीजा 15 दिनों में घोषित करने की मांग इस समय की गई. आकाश हिवराले के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में पंकज पोहरे, खुशी भटकर, मंथन शिंदे, सागर कालमेघ, प्रांजल सदार, चेतन ढोरे, कुलदीप गावंडे, रोशन गावंडे, तेजस खेलकर, स्वप्नील परघमोर, दीप आसलकर, अ. सोहेल, रोशन सरोदे, तरुण सोनकामले, मो. अहफाज, आमीश खान, चैतन्य आगलावे, प्रथमेश नेवरकर, श्रेयांश गवली, ऋषिकेश कोहरे, अनिकेत चावरे, श्रीराम धनभूर, रोशन सापोदे, पायल मांजरे, शीतल खंडारे, कोमल भोजवानी, स्नेही कीर्तक, प्रणाली सिरसाट, राधिका राउत, नेहा प्रधान, मृणाल मोहोड, राजू चूगंडे, साक्षी सोनोवने, संदेश वानखडे, पवन झोल, किरण खडसे, मोहम्मद अवेस, मुदस्सर खान, अहमद खान, अदनान अली खान, अनिकेत उमाले, यश बोरडे, रोशन बोकसे, हरिओम गावंडे आदि अनेक विद्यार्थियों की जोशपूर्ण उपस्थिति रही. इनमें बी. फार्म, बीएससी और अन्य स्ट्रीम के विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button