अल्पवयीन गर्भवती बनी कुमारी माता, आरोपी की तलाश जारी
गाडगे नगर थाने में मामला दर्ज, केस सौंपा जाएगा वरुड पुलिस को
अमरावती/ दि.25 – स्थानीय पीडीएमसी अस्पताल में 16 वर्षीय नाबालिग शालेय छात्रा व्दारा गर्भवती होकर एक बच्ची को जन्म दिये जाने की बात गत रोज सामने आयी. जिसके तहत पता चला कि, यह शालेय छात्रा उसपर बलात्कार किये जाने की वजह से गर्भवती हुई थी. यह जानकारी पता चलते ही गाडगे नगर पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक युवक के खिलाफ बलात्कार व पोक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया. साथ ही बलात्कार की घटना वरुड पुलिस थाना क्षेत्र में घटित होने के चलते इस मामले को जांच हेतु वरुड पुलिस को सौंपा गया.
मिली जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर परिसर में तीन शालेय छात्राएं किराये से रहती है. जिसमें से एक शालेय छात्रा के पेट में सोमवार की रात अचानक तेज दर्द होने लगा. ऐसे में उसे सोमवार की देर रात पंचवटी चौक स्थित पीडीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर जांच के दौरान पता चला कि, वह गर्भवती है. चुकि इस शालेय छात्रा की आयु केवल 16 वर्ष है. अत: उसके नाबालिग रहने के चलते मामले की जानकारी गाडगे नगर पुलिस व बालकल्याण समिति को दी थी. इसी दौरान मंगलवार की सुबह इस नाबालिग लडकी को प्रसव पीडा होनी शुरु हुई और उसने एक कन्या को जन्म दिया. इस बारे में इस नाबालिग लडकी के सहेलियों ने उसके माता-पिता को फोन पर जानकारी दी. परंतु वे अमरावती आने के लिए तैयार ही नहीं थे. पश्चात काफी देर तक मनाये जाने के बाद वे सुबह 9.30 बजे के आसपास पीडीएमसी में पहुंचे, लेकिन पूरे मामले को लेकर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं थे. वहीं नाबालिग छात्रा ने काफी समझाने बुझाने के बाद अपने साथ दुराचार करने वाले आरोपी का नाम व मोबाइल क्रमांक गाडगे नगर पुलिस को बताया. पश्चात पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया और आरोपी की पहचान को सुनिश्चित करते हुए उसके खिलाफ मंगलवार की देर रात अपराध दर्ज किया. जिसकी जानकारी मिलते ही आरोपी युवक फरार हो गया, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है.
बदनामी के भय से छिपा रखी थी बात
नाबालिग छात्रा गर्भवती है, यह बात किसी के ध्यान में कैसे नहीं आयी या फिर ध्यान में आने के बावजूद इस बात को बदनामी के भय के वजह से छिपाकर रखा गया था. इसके बारे में नाबालिग छात्रा सहित उसकी सहेलियों से जानकारी प्राप्त की जा रही है. साथ ही इस मामले को आगे की जांच के लिए वरुड पुलिस थाने को सौंप दिया गया.