अमरावतीमहाराष्ट्र

अवधेश के लिए कुमकुम अर्पण आरंभ

राजकमल चौक पर कलश पूजन

*कल शाम 5 बजे तक श्रध्दालु अर्पित कर सकते हैं कुमकुम
अमरावती / दि.16– सकल हिंदू समाज द्बारा अंबानगरी से 500 किलो कुमकुम अवध भेजने के संकल्प अंतर्गत आज पूर्वान्ह राजकमल चौक पर कलश स्थापित किया गया. जिसमें सैकडों श्रध्दालुओं ने रामलला के ललाट पर सजाने बडी आस्था से गुणवत्तापूर्ण कुमकुम अर्पित किया. यह कुमकुम कल 17 जनवरी की शाम 5 बजे तक श्रध्दालु अर्पित कर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि अनेक संगठन विश्व हिंदू परिषद, शिव हिन्दू प्रतिष्ठान , हिंदू क्रांति, केसरी धर्म सभा, चिंतामणि गणेश मंदिर ट्रस्ट आदि अनेक का इस आयोजन में योगदान है.
इस समय रूक्मिणी पीठ के अध्यक्ष सुरेश पाटिल, विहिप के चेतन वाटनकर, दिनेश सिंह, निषाद जोध, हेमंत मालवीय, निखिल देशमुख, विजय खंडेलवाल, किशोर गोयनका, कैलाश लढ्ढा, नितिन चांडक, मुन्ना दुबे, नट्टू महाराज, केवल पांडे, संगम गुप्ता, सीमा ठाकरे, राखी जावरकर, धनश्री पाटेकर, शुभांगी हाटे, संगीता कोल्हे,रजनी राउत, शोभा दीक्षित बरखा भोजे, नीलम मालवीय, अलका सरदार, सरला सिकची आदि अनेक भाविक की उपस्थिति रही. जयश्री राम के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया था.

Related Articles

Back to top button