अमरावती

कुर्हा ग्राम विकास अधिकारी 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एन्टी करप्शन विभाग की कार्रवाई

* निर्माण कार्य के नक्षे पर हस्ताक्षर व मुहर लगाने के लिए मांगे थे रुपए
अमरावती/ दि.1 – घर निर्माण कार्य के नक्षे पर हस्ताक्षर व मुहर लगाने के बदले में 3 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करने वाले कुर्हा ग्रामपंचायत के ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप भटकर को एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग के दल ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई 27 फरवरी की शाम 4.30 बजे उनके ही दालान में की गई.
प्रदीप कृष्णराव भटकर (49, अर्जुन नगर, अमरावती) यह गिरफ्तार किये गए रिश्वतखोर ग्रामविकास अधिकारी का नाम है. अंजनवती निवासी 52 वर्षीय शिकायतकर्ता को घर निर्माण कार्य के लिए नक्षे पर ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप भटकर के हस्ताक्षर और मुहर चाहिए थी. इसलिए भटकर ने शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, तब एन्टी करप्शन विभाग ने शिकायत दर्ज करायी. एसीबी के दल ने मामले की जांचपडताल की. जिसमें रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट होने पर बीते सोमवार को तय प्लान के अनुसार जाल बिछाकर प्रदीप भटकर को उसके ही कक्ष में 3 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा. भटकर के खिलाफ कुर्हा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई एन्टी करप्शन के पुलिस अधिक्षक मारोती जगताप, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, देविदास घेवारे, उपअधिक्षक संजय महाजन, शिवलाल भगत, किशोर म्हसवडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रवीणकुमार पाटील, युवराज राठोड, राहुल वंजारी, आशिष जांभुले, वैभव जावले, बालबुध्दे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button