अमरावती

केवायसी को पांचवी बार मिली समयावृध्दि

7 सितंबर से पहले करवाना होगा आधारलिंक

अन्यथा नहीं मिलेगा पीएम सम्मान निधी का लाभ
अमरावती- /दि.5 पीएम किसान सम्मान योजना के सभी पात्र लाभार्थियों के लिए ई-केवायसी प्रमाणिकरण की प्रक्रिया पूर्ण करवाने की अनिवार्यता है. जिसके लिए इससे पहले 31 अगस्त तक समय दिया गया था. परंतु इस समय तक जिले में करीब सवा लाख से अधिक किसान केवायसी कराने से वंचित रह गये थे. ऐसे में अब सरकार द्वारा इस कार्य हेतु लगातार पांचवी बार समयावृध्दि दी गई है और सभी संबंधित किसानोें को 7 सितंबर से पहले अपनी ई-केवायसी करवाना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में अब तक ई-केवायसी करवाने से वंचित किसानों को इस दौरान यह प्रक्रिया पूर्ण करवानी होगी. अन्यथा उन्हें पीएम किसान सम्मान निधी योजना का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसी जानकारी जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा दी गई है.
बता दें कि, मुख्य सचिव की अध्यक्षतावाली बैठक में ई-केवायसी पूर्ण करने हेतु 7 सितंबर तक समयावृध्दि दी गई है. इस दौरान ई-केवायसी प्राप्त करने हेतु सीएससी केंद्र से संपर्क साधकर अथवा वेबसाईट पर ‘फॉर्मर्स कॉर्नर ई-केवायसी न्यू’ इस पर्याय को चुनते हुए ओटीपी के जरिये अपना पंजीयन कराया जा सकता है. साथ ही ई-केवायसी करते समय किसी भी तरह की कोई दिक्कत आने पर जिलाधीश कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से 0721-2662025 इस क्रमांक पर संपर्क किया जा सकता है. जहां के कर्मचारियों को किसानोें की हर संभव मदद करने का निर्देश जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा दिया गया है. साथ ही उन्होेंने यह भी बताया कि, 7 सितंबर से पहले जिन लाभार्थियों द्वारा इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया जायेगा, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधी योजना की अगली किश्त का लाभ नहीं मिलेगा.

ई-केवायसी से वंचित किसानों की तहसीलनिहाय संख्या
अमरावती – 9,476
तिवसा – 5,374
भातकुली – 6,505
चांदूररेल्वे – 5,559
धामणगांव रेल्वे – 7,652
नांदगांव खंडेश्वर – 8,141
अचलपुर – 10,030
चांदूर बाजार – 10,672
मोर्शी – 9,822
वरूड – 9,186
दर्यापुर – 9,391
अंजनगांव सुर्जी – 6,650
धारणी – 6,799
चिखलदरा – 7,151
कुल – 1,12,610

Related Articles

Back to top button