अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले के 8 हजार किसानों को केवाईसी का झटका

इस बार नहीं मिली पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त

अमरावती/दि. 27 – विगत सालभर के दौरान बार-बार निर्देश देने के बाद भी ई-केवाईसी नहीं करवाना जिले के 8457 किसानों पर भारी पडा है. विगत 24 फरवरी को वितरित की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19 वी किश्त के तौर पर इन 8457 किसानों के बैंक खातों में 2 हजार रुपए का लाभ जमा ही नहीं कराया गया.
बता दें कि, केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान योजना के तहत पात्र रहनेवाले किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए का आर्थिक लाभ दिया जाता है. जिसके तहत प्रति 4 माह में किसानों को दो-दो हजार रुपए की किश्त प्रदान की जाती है और यह पैसा उनके बैंक खातों में जमा कराया जाता है. इसी तर्ज पर केंद्र सरकार की योजना हेतु पात्र रहनेवाले किसानों को राज्य सरकार की नमो किसान महासम्मान योजना का भी लाभ दिया जाता है. जिसके चलते योजना हेतु पात्र रहनेवाले लाभार्थी किसानों को दोनों योजनाओं के तहत 12 हजार रुपए का लाभ मिलता है. परंतु कुछ अपात्र किसानों द्वारा भी इस योजना का लाभ लिए जाने की बात ध्यान में आते ही केंद्र सरकार ने लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है. जिसके लिए अब तक चार बार समयावृद्धि भी दी जा चुकी है. लेकिन इसके बावजूद कई किसानों ने ई-केवाईसी की ओर अनदेखी की. जिन्हें अब इस योजना का लाभ देना बंद कर दिया गया है. वहीं इस योजना के तहत अपने बैंक खातों की ई-केवाईसी व आधार लिंक करवाने वाले 2,82,702 पात्र लाभार्थियों को पीएम किसान सम्मान योजना की 19 वी किश्त का लाभ मिला है.

* ई-केवाईसी नहीं करवानेवाले लाभार्थियों की तहसीलनिहाय संख्या
कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले की अचलपुर तहसील में 637, अमरावती में 346, अंजनगांव सुर्जी में 201, भातकुली में 592, चांदुर रेलवे में 353, चांदुर बाजार में 610, चिखलदरा में 710, दर्यापुर में 811, धामणगांव रेलवे में 699, धारणी में 152, मोर्शी में 505, नांदगांव खंडेश्वर में 838, तिवसा में 565 एवं वरुड तहसील में 538 किसानों द्वारा ई-केवाईसी नहीं करवाई गई है. जिसके चलते इन 8457 किसानों को इस माह वितरित की गई पीएम किसान सम्मान योजना की 19 वी किश्त का लाभ नहीं दिया गया.

Back to top button